Ajab Gajab : कंपनी या बॉस नहीं बल्कि इस महिला ने कॉकरोच की वजह से छोड़ी नौकरी, सुनाई दर्दभरी दास्तां
Ajab Gajab : ज़ियाओमिन ने अपना दर्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाहोंगशु पर शेयर किया और बताया कि, कैसे वर्क प्लेस पर कॉकरोचों के आतंक के कारण उसे नौकरी छोड़नी पड़ गई।
कॉकरोच के कारण महिला ने छोड़ी नौकरी।
Ajab Gajab : अक्सर देखा जाता है कि कर्मचारी अपने बॉस या फिर कंपनी से नाखुश होकर जॉब छोड़ देते हैं। रिज़ाइन करने के पीछे लोगों के अपने-अपने तर्क होते हैं, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वो बेहद अलग है। दरअसल, एक वीमेन एम्प्लॉय ने अपने वर्कप्लेस पर कॉकरोच से तंग आ चुकी थी, इसलिए उसने वहां से रिज़ाइन कर दिया। नौकरी छोड़ने वाली इस महिला का नाम है ज़ियाओमिन, जो कि उत्तरी चीन के भीतरी मंगोलिया क्षेत्र की रहने वाली हैं और तीन साल से गुआंगज़ौ में जॉब कर रही थीं। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाहोंगशु पर इनकी पोस्ट वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर की है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ज़ियाओमिन ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि, कैसे वर्क प्लेस पर कॉकरोचों के आतंक के कारण उसे नौकरी छोड़नी पड़ गई। सबूत के तौर पर उसने दरवाजों के गैप में भरे हुए ब्रोशर और मैग्जीन्स की फोटोज़ शेयर कीं। ज़ियाओमिन ने दावा करते हुए ये भी बताया कि, दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत की राजधानी में वे तीन साल पहले शिफ्ट हुई थीं और इससे पहले उन्होंने अपने जीवन में कभी कॉकरोच नहीं देखे थे।
'कॉकरोच देखकर डर जाती हूं'
जियाहोंगशु की पोस्ट में महिला ने लिखा है कि, 'दरवाजों के गैप भरना, सफाई करना और कीटनाशक छिड़कना ये सब इन कीटाणुओं के लिए बेकार है। ये साइज में इतने बड़े हैं कि इन्हें देखकर मैं डर जाती हूं। इन कॉकरोच से मुझे इतना डर लगने लगा है कि मैं कॉकरोच शब्द लिखने से भी डर रही हूं। इनके इमोजी आइकन भी मुझे अब डराने लगे हैं।' अपनी पोस्ट में महिला ने बताया है कि, कैसे उसने बिना आंसू बहाए हुए तनाव और प्रेशर का डटकर मुकाबला किया है, लेकिन अब वे टूट चुकी हैं। यही कारण है कि वे वर्कप्लेस पर कॉकरोच देखकर रोने लगती हैं। पोस्ट के मुताबिक, ज़ियाओमिन लिखती हैं कि, 'अब इस डर को कम करना मुश्किल है।'
नौकरी से दिया इस्तीफा
ज़ियाओमिन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, कॉकरोच के कारण उसने अपनी जॉब से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि वो अब इन्हें और नहीं झेल सकती है। वो अब केवल इस जगह से बाहर निकलना चाहती हैं। उनकी पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट ने किया और एक ने बताया है कि, 'घर में अगर एक भी कॉकरोच होता है तो इन्हें खत्म नहीं किया जा सकता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited