OMG : कंपनी ने अपने ही 'टॉप परफॉर्मर' की छीनी नौकरी, हैरत में डाल देगी छंटनी के पीछे की वजह
Ajab Gajab : रेडिट पर शेयर किए वाकये के मुताबिक, उनकी कंपनी में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है। प्रबंधन के लोग कर्मचारियों के कमीशन में सेंध लगा रहे हैं, एक तरह से कहा जाए तो उनके कमीशन की चोरी हो रही है।

शख्स की चली गई नौकरी।
Ajab Gajab : आजकल कंपनियों में छंटनी या ले-ऑफ्स होना बहुत ही आम बात हो गई है। छंटनी के दौर से गुजरने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन कुछ कंपनियों मैनेजमेंट की तानाशाही के आगे उसके कर्मचारी भी हार मान जाते हैं। प्राय: देखा जाता है कि कंपनी उन एम्प्लॉयज को पहले निकालती है जिनका परफॉर्मेंस बेहतर नहीं होता है। कहने का मतलब है कि, वे लोग नौकरी से नहीं निकाले जाते हैं जो मन लगाकर काम कर रहे होते हैं या फिर जो कंपनी की नीतियों का पालन कर रहे होते हैं उनकी नौकरी नहीं जाती है। खैर, ये बातें हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें टॉप परफॉर्मेंस वाले कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ एक खास वजह धोना पड़ गया।
रेडिट पर छलका दर्द
जिस कर्मचारी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है उसकी पूरी वजह और उसका दर्द रेडिट पर दूसरे व्यक्ति ने शेयर किया। अपने बेस्ट एम्प्लॉय को कंपनी ने सिर्फ इसलिए निकाल दिया ताकि दूसरे लोग इससे सबक सीख सकें। उसी कंपनी के एक शख्स ने पूरा मामला समझाते हुए लिखा कि कैसे कंपनी ने कैसे दूसरो को सबक सिखाने के लिए अपने टॉप मोस्ट बेस्ट एम्प्लॉय की नौकरी खा ली। उसने कटाक्ष के स्वरूप में लिखा कि, कंपनी जो चाहे वो कर सकती है और किसी की भी नौकरी खा सकती है।
क्या बताया गया
रेडिट पर शेयर किए वाकये के मुताबिक, उनकी कंपनी में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है। प्रबंधन के लोग कर्मचारियों के कमीशन में सेंध लगा रहे हैं, एक तरह से कहा जाए तो उनके कमीशन की चोरी हो रही है। यहां तक अगर कोई ऐसे में कांट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन करता है या वॉशरूम में पांच मिनट से ज्यादा लगाता है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगता है। ऐसे में कंपनी प्रबंधन के रवैये से सभी नाखुश हैं।
बगावत करना पड़ा महंगा
रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में ही आगे बताया कि, कैसे कंपनी ने अपने ही टॉप परफॉर्मर को ही नौकरी से निकाल दिया। यूजर ने कहा कि, किसी भी एम्प्लॉय को कांट्रैक्ट की नीतियों और शर्तों का उल्लंघन या अपने हक या कमीशन को लेकर कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ नहीं जाना चाहिए। क्योंकि इसका निष्कर्ष ये ही होगा कि उस एम्प्लॉय को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ सकता है। इस रेडिट पोस्ट पर कई लोग रिएक्शन दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Ajab Gajab: बिना रेट-लिस्ट देखे ऑर्डर कर दी कॉफी, कैफे वाले भेजा इतना बिल, देखकर चकरा गया माथा

Desi Jugaad: देसी घी बनाने के लिए शख्स ने इस्तेमाल किया वाशिंग मशीन, निंजा टेक्निक देख आपका भी दिमाग हो जाएगा फेल

Snake Video: जहरीले सांप के साथ खेलता दिखा बच्चा, यूजर्स ने मां-बाप को लगाई लताड़, कहा - रील्स के चक्कर में बच्चे की जान लोगे क्या..

Viral Video: अनार बम मुंह में दबाकर निकाली बारात, देखकर बेचारा दूल्हा तक हिल गया

Brain Test: 61 की भीड़ में दुम दबाकर बैठा है 51, दम है तो ढूंढकर दिखा दें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited