होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

OMG : कंपनी ने अपने ही 'टॉप परफॉर्मर' की छीनी नौकरी, हैरत में डाल देगी छंटनी के पीछे की वजह

Ajab Gajab : रेडिट पर शेयर किए वाकये के मुताबिक, उनकी कंपनी में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है। प्रबंधन के लोग कर्मचारियों के कमीशन में सेंध लगा रहे हैं, एक तरह से कहा जाए तो उनके कमीशन की चोरी हो रही है।

​Ajab Gajab, Company teminate employee, Viral News in Hindi​Ajab Gajab, Company teminate employee, Viral News in Hindi​Ajab Gajab, Company teminate employee, Viral News in Hindi

शख्‍स की चली गई नौकरी।

Ajab Gajab : आजकल कंपनियों में छंटनी या ले-ऑफ्स होना बहुत ही आम बात हो गई है। छंटनी के दौर से गुजरने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन कुछ कंपनियों मैनेजमेंट की तानाशाही के आगे उसके कर्मचारी भी हार मान जाते हैं। प्राय: देखा जाता है कि कंपनी उन एम्‍प्‍लॉयज को पहले निकालती है जिनका परफॉर्मेंस बेहतर नहीं होता है। कहने का मतलब है कि, वे लोग नौकरी से नहीं निकाले जाते हैं जो मन लगाकर काम कर रहे होते हैं या फिर जो कंपनी की नीतियों का पालन कर रहे होते हैं उनकी नौकरी नहीं जाती है। खैर, ये बातें हम इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें टॉप परफॉर्मेंस वाले कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ एक खास वजह धोना पड़ गया।

संबंधित खबरें

रेडिट पर छलका दर्द

जिस कर्मचारी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है उसकी पूरी वजह और उसका दर्द रेडिट पर दूसरे व्‍यक्ति ने शेयर किया। अपने बेस्‍ट एम्‍प्‍लॉय को कंपनी ने सिर्फ इसलिए निकाल दिया ताकि दूसरे लोग इससे सबक सीख सकें। उसी कंपनी के एक शख्स ने पूरा मामला समझाते हुए लिखा कि कैसे कंपनी ने कैसे दूसरो को सबक सिखाने के लिए अपने टॉप मोस्‍ट बेस्‍ट एम्‍प्‍लॉय की नौकरी खा ली। उसने कटाक्ष के स्‍वरूप में लिखा कि, कंपनी जो चाहे वो कर सकती है और किसी की भी नौकरी खा सकती है।

संबंधित खबरें

क्‍या बताया गया

रेडिट पर शेयर किए वाकये के मुताबिक, उनकी कंपनी में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है। प्रबंधन के लोग कर्मचारियों के कमीशन में सेंध लगा रहे हैं, एक तरह से कहा जाए तो उनके कमीशन की चोरी हो रही है। यहां तक अगर कोई ऐसे में कांट्रैक्‍ट की शर्तों का उल्लंघन करता है या वॉशरूम में पांच मिनट से ज्‍यादा लगाता है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगता है। ऐसे में कंपनी प्रबंधन के रवैये से सभी नाखुश हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed