होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'सितंबर तक शादी करो और बच्चे पैदा करो नहीं तो...' इस कंपनी का अनोखा फरमान सुनकर सन्‍न रह गए कर्मचारी

Ajab Gajab: इस नोटिस में 28-58 वर्ष के अविवाहित और तलाकशुदा कर्मचारी शामिल हैं। इन्‍हें इस वर्ष सितंबर के अंत तक विवाह करके घर बसाना होगा। जो लोग मार्च के अंत तक ऐसा नहीं करते हैं, उन्हें आत्म-आलोचना पत्र लिखना होगा।

विवाह का फरमान।विवाह का फरमान।विवाह का फरमान।
विवाह का फरमान।

Ajab Gajab: चीन के शांदोंग में स्थित एक कंपनी ने ऐसा अनोखा फरमान सुनाया है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कंपनी ने अपने अविवाहित और तलाकशुदा कर्मचारियों को सितंबर के अंत तक शादी करने को कहा है। साथ ही ये भी कहा है कि, अगर ऐसा न हुआ तो लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार , शांदोंग शंटियन केमिकल ग्रुप कंपनी लिमिटेड ने अपने 1,200 से अधिक कर्मचारियों को एक नोटिस जारी किया। इस नोटिस में इस बात पर जोर दिया गया कि वे अच्छा काम करें और गृहस्‍थी बसाएं।

गौरतलब है कि, इस नोटिस में 28-58 वर्ष के अविवाहित और तलाकशुदा कर्मचारी शामिल हैं। इन्‍हें इस वर्ष सितंबर के अंत तक विवाह करके घर बसाना होगा। जो लोग मार्च के अंत तक ऐसा नहीं करते हैं, उन्हें आत्म-आलोचना पत्र लिखना होगा। यदि वे जून के अंत तक विवाह नहीं करते हैं, तो कंपनी उनका मूल्यांकन करेगी। सितंबर के अंत तक अविवाहित रहने पर लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य परिश्रम, दयालुता, निष्ठा, पितृभक्ति और धार्मिकता की भावना और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।

इस खबर के वायरल होते ही चीनी सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि कंपनी कई कानूनों का उल्लंघन कर रही है। एक यूजर ने कहा कि, 'कॉर्पोरेट नियमों को कानून या सामाजिक नैतिकता पर हावी नहीं होना चाहिए।' जबकि अन्य यूजर्स ने बताया कि चीनी विवाह कानून विवाह की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। दूसरे यूजर ने कहा कि, 'इस पागल कंपनी को अपने काम से मतलब रखना चाहिए और कर्मचारियों की निजी जिंदगी से दूर रहना चाहिए।'

End Of Feed