Ajab Gajab: एक रात के लिए इस कपल ने खर्च किए 3.5 लाख रुपये ! होटल का बिल देख यूजर्स को लगा सदमा

Ajab Gajab: एक्‍स यूजर अनिरबन चौधरी ने कहा कि, 'होटल में दो लोगों के ठहरने के लिए प्रति रात 106,000 मैरियट बॉनवॉय पॉइंट खर्च करने पड़ते हैं।' उन्होंने कहा कि, 'यह खर्च किया गया हर पॉइंट सार्थक था।'

केन्‍या के होटल में मौजूद कपल।

Ajab Gajab: केन्‍या में स्थित जेडब्ल्यू मैरियट मसाई मारा होटल में एक भारतीय कपल ने लग्‍जरी रूम में प्रवास किया। अनिरबन चौधरी और उनकी पत्नी केन्या के इस होटल में रुके थे, जहां एक रात का कुल बिल 3.5 लाख रुपये आया, जो लगभग 4,200 डॉलर है। जब कपल ने अपने आलीशान प्रवास का बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यूजर्स हैरान रह गए। इस पोस्ट को एक्स पर दस लाख से अधिक बार देखा गया है। बता दें कि, प्रसिद्ध मसाई मारा नेशनल रिजर्व के भीतर स्थित, JW मैरियट मसाई मारा, जंगल के बीच भव्‍यता का एक शानदार कॉम्बिनेशन दर्शाता है। इस रिसॉर्ट में 22 आलीशान टेंट आवास हैं, जिनमें से एक का आकार 1,220 वर्ग फीट है और इसमें व्हर्लपूल बाथ, स्टारगेज़िंग प्रावधान और इनडोर और आउटडोर रेन शॉवर सहित कई एक्‍स्‍ट्रा लग्‍जरी सर्विसेज की लंबी-चौड़ी सीरीज मिलती है।

एक्‍स यूजर अनिरबन चौधरी ने कहा कि, 'होटल में दो लोगों के ठहरने के लिए प्रति रात 106,000 मैरियट बॉनवॉय पॉइंट खर्च करने पड़ते हैं।' उन्होंने कहा कि, 'यह खर्च किया गया हर पॉइंट सार्थक था। सभी समावेशी पैकेज में आवास, भोजन, चुनिंदा पेय, बुश भोजन, सनडाउनर और गेम ड्राइव शामिल हैं।' चौधरी द्वारा साझा की गई पोस्‍ट के मुताबिक, यहां पर गेस्‍ट गेम ड्राइव पर जा सकते हैं जिसमें उस क्षेत्र के अंदर विभिन्न वन्यजीवों को दिखाया जाएगा। गेम ड्राइव के अलावा, मेहमानों को स्पा, निर्देशित पर्यटन सहित कई अवसर मिलेंगे जो देश की परंपराओं और रीति-रिवाजों को जानने में मदद करेंगे। यह रिसॉर्ट कीकोरोक हवाई पट्टी से लगभग 30 से 40 मिनट की दूरी पर लुभावने दृश्यों के बीच स्थित है।

इस पोस्‍ट को पढ़ने के बाद कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया। एक यूजर ने कहा कि, 'अच्छी जानकारी है अनिरबन! इसका बेसब्री से इंतजार था।' दूसरे ने कहा कि, 'जानकारी के लिए धन्यवाद भाई। मैं एक दिन ऐसा करूंगा जब मेरे बच्चे थोड़े बड़े हो जाएंगे और आपको उसी जगह की तस्वीर भेजूंगा।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'बहुत बढ़िया समीक्षा भाई, तो यह एक ऐसा अनुभव लगता है जो सभी सफारी का पिता है।' बहरहाल, कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्‍होंने होटल में ठहरने पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने पर हैरत जताई।

End Of Feed