Gajab: वायरल हुई डेटिंग गर्ल की कहानी, एक साथ कई पार्टनर को करती है डेट, अब किया चौंकाने वाला खुलासा

सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, लंदन की एक एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर एक टिप्पणी की है। उनका कहना है कि एक से अधिक लोगों को डेट करने का मतलब यह नहीं है कि कोई किसी को चीट कर रहा है।

एक साथ कई लोगों को डेट करती है ये महिला (Social Media)

मुख्य बातें
  • कई लोगों को डेट करती है ये महिला
  • डेटिंग गर्ल के नाम से है प्रसिद्ध
Kenna Bethany Relationship Views: बहुत से लोगों के लिए रिलेशनशिप का मतलब 'वफादारी' होता है, लेकिन लंदन की एक्ट्रेस केन्ना बेथनी ने इस पर सवाल उठाया है। उनके मुताबिक, मोनोगामी को ठहराना हो या ज्यादा से ज्यादा एक व्यक्ति के साथ यौन और रोमांटिक रिश्ते निभाने की ज़रूरत नहीं है। बेथनी का कहना है कि खुले दिल से संवाद और सम्मान सही रिश्तों के साथ निभाने की कुंजी है।
गैर-मोनोगामी के बारे में जनप्रिय मिथकों को तोड़ते हुए, बेथनी का मानना है कि रिश्तों को सही तरीके से समझने के लिए खुली बातचीत और ईमानदारी ज़रूरी है। उनके अनुसार, गैर-मोनोगामी वाले रिश्तों को परिवार को भी स्वीकार करने का सही मौका मिलना चाहिए। आपको बता दें, मोनोगामी यानी एक वक्त पर ही एक ही इंसान के साथ यौन संबध या रोमांटिक रिश्ता को निभाना होता है। ऐसे में उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है।

जरूरी नहीं है कि पुरानी सोच सही हो

उनका कहना है कि इसे आदर्श जीवनशैली माना जाता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह पुरानी सोच सही हो. कोई भी इंसान कई लोगों के साथ रिश्ते रख सकता है और इसमें वह ईमानदार भी हो सकता है। इसका मतलब धोखा या बेवफाई नहीं होता, बल्कि सही तरीके से रिश्ते को निभाना है। बेथनी का कहना है कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। उनकी जिंदगी हमेशा खुली किताब रही है।
End Of Feed