Ajab Gajab : 36 साल तक अंजान शख्‍स को पिता समझती रही महिला, राज़ पता चलते ही हुआ ये हाल

Ajab Gajab : इंग्‍लैंड से सामने आई इस खबर में टिफनी गार्डनर नाम महिला ने अपना एक राज़ द मिरर से शेयर किया। उन्‍होंने बताया है कि, उनको बचपन से बताया गया था कि तुम्‍हारे पिता की कैंसर से मौत हो गई थी।

महिला ने शेयर किया सीक्रेट।

Ajab Gajab : दुनिया में मानवता के बाद अगर कोई सबसे बड़ा रिश्‍ता होता है तो वो है 'खून का रिश्‍ता।' इस रिश्ते को किसी भी प्रकार के सुख या संपत्ति से तौला नहीं जा सकता। लेकिन इन्हीं रिश्‍तों में कभी-कभार ऐसे रहस्‍य भी दफन होते हैं जो यदि समय रहते पता न चलें तो काफी दिक्‍कत हो जाती है। दरअसल, ये बातें हम इसलिए कह रहे हैं कि ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इंग्‍लैंड से सामने आई इस खबर में टिफनी गार्डनर नाम महिला ने अपना एक राज़ द मिरर से शेयर किया। उन्‍होंने बताया है कि, उनको बचपन से बताया गया था कि तुम्‍हारे पिता की कैंसर से मौत हो गई थी और तुम्‍हारी मां और सौतेले पिता ने तुम्‍हारा पालन-पोषण किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

तीन दशकों तक गलतफहमी

टिफनी का कहना था कि, भले उन्‍हें उनके असली पिता के बारे में मां ने नहीं बताया, मगर इन सबके बावजूद वे हमेशा अपने पिता के बारे में जानने की कोशिश करती रहती थीं। इसके लिए उन्‍होंने एक पैंतरा निकाला था वे हमेशा इस जुगत में रहती थीं कि, आखिर उनमें कौन से ऐसे गुण जो उनकां मां और पिता से मिले हैं। वे सोचा करती थीं कि, अगर उनके पिता जिंदा होते तो उनका रिश्‍ता आपस में कैसा होता।

संबंधित खबरें
End Of Feed