OMG: 'थप्पड़बाज' की आई शामत ! स्कूटी से आकर राह चलते लोगों को मारता था तमाचे, पहुंचा हवालात
Ajab Gajab: गौरतलब है कि, मेरठ सिटी के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया- कम से कम तीन थप्पड़ मारने की घटनाओं में कुमार की पहचान की गई है। इससे पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर चल रहा था, तभी स्कूटी सवार एक युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया।
पुलिस द्वारा पकड़ा गया शख्स। (फोटा क्रेडिट: सोशल मीडिया)
Ajab Gajab: उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला 23 वर्षीय युवक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दावा किया जा रहा है शख्स बेरोजगार स्नातक है जो कथित तौर पर अपने पिता की मृत्यु और मां के पुनर्विवाह के बाद डिप्रेशन का शिकार था। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि कपिल कुमार नामक संदिग्ध व्यक्ति ने पिछले कुछ महीनों से डोपामाइन रश का अनुभव करने के लिए एक महिला और एक सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी सहित कई पैदल यात्रियों को कथित तौर पर थप्पड़ मारता था। स्कूटर चलाते समय कुमार द्वारा थप्पड़ मारने के कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद रविवार शाम को उसकी गिरफ़्तारी हुई।
गौरतलब है कि, मेरठ सिटी के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया- कम से कम तीन थप्पड़ मारने की घटनाओं में कुमार की पहचान की गई है। इससे पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर चल रहा था, तभी स्कूटी सवार एक युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया। शख्स की पहचान एक सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी के रूप में हुई। बाद में एक महिला ने, जिसने खुद को एक स्थानीय व्यक्ति की करीबी रिश्तेदार बताया, एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि, 'शख्स ने करीब पांच साल पहले अपने पिता को खो दिया था और उसकी मां ने कुछ महीने बाद ही दूसरी शादी कर ली थी। अब वह अपनी मां और सौतेले पिता के साथ मेरठ के सूरजकुंड में रहता है।' कपिल ने पुलिस को बताया कि वह डोपामाइन रश के लिए स्कूटर चलाते समय लोगों को बेतरतीब ढंग से थप्पड़ मारता है और उसके मन में आत्महत्या के विचार भी आते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited