Ajab Gajab: इतने करोड़ में बिका डायनासोर का कंकाल, कीमत सुन लोग बोले - इतने में तो जिंदगी शान से कट जाए

न्यूयॉर्क के एक ऑक्शन में डायनासोर के कंकाल की नीलामी की है, जिसमें यह कंकाल 44.6 मिलियन डॉलर में बिका है। अगर भारतीय करेंसी में देखा जाए तो इस कंकाल की करीब 373 करोड़ रुपये में नीलामी की गई है।

373 करोड़ में बिका डायनासोर का कंकाल (Instagram)

मुख्य बातें
  • ऑक्शन में बिका डायनासोर का कंकाल
  • 373 करोड़ रुपये में बिका यह कंकाल
  • अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई नीलामी
Dinosaur Skeleton Auctioned: दुनिया में शायद ही ऐसा कोई हो, जो डायनासोर के नाम से वाकिफ ना हो। डायनासोर पर कई सारी फिल्में भी बनाई गई है, जो खासा चर्चित भी हुई। एक रिसर्च से मालूम हुआ था कि डायनासोर का अस्तित्व करोड़ों साल पहले था, जिसके अवशेष खुदाई में मिलते रहते हैं। इससे उनके साइज और वजन का पता चलता रहता है। दुनियाभर के लोगों में खासा जिज्ञासा भी रहती है कि वे डायनासोर के बारे में पता लगा सकें।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक ऑक्शन रखा गया था, जिसमें डायनासोर के कंकाल की नीलामी की गई। इस नीलामी में रिकॉर्डतोड़ बोली लगी। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंकाल को हेज एंड फंड सिटाडेल के CEO केन ग्रिफिन ने खरीदा है। केन ग्रिफिन ने इस कंकाल को 44.6 मिलियन डॉलर में खरीदा है, जो लगभग 373 करोड़ रुपये के बराबर है। ये अब तक सबसे महंगा बिकने वाला जीवाश्म बन गया है।

15 करोड़ साल पुराना है यह कंकाल

बता दें, यह कंकाल लगभग 15 करोड़ साल पुराना है और लेट जुरासिक पीरियड का है। ये अब तक का सबसे पूर्ण कंकाल में से एक है, जो इतना साल पुराना है। स्टेगोसोरस का यह कंकाल लगभग 11 फुट ऊंचा और नाक से लेकर पूंछ तक लगभग 27 फुट लंबा है। इसके आकार के कारण इसे 'एपेक्स' नाम दिया गया है। इससे पहले साल 2020 में टायरेनोसोरस रेक्स का कंकाल लगभग 265 करोड़ रुपये बिका था।
End Of Feed