OMG : बिहार में बसती है इस फिरंगी की जान, G20 को लेकर मोदीजी को दी ऐसी सलाह, हंस-हंसकर दुखने लगेगा पेट
Ajab Gajab : इस वीडियो को indiadrew77 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें ड्रियू हिक्स नाम का विदेशी युवक हिन्दी में बात करते हुए दिख रहा है। ड्रियू अपने वीडियो में कह रहे हैं- 'हां Guys, मैं सुन रहा हूं भारत में जी20 की मटिंग चल रही है।'
ड्रियू हिक्स। (फोटो क्रेडिट : indiadrew77/Instagram)
Ajab Gajab : G20 Summit की अध्यक्षता कर रहे भारत ने इस दुनिया में अपनी ताकत का डंका बजा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आवभगत और तमाम भारतीयों से मिले प्यार को देख सभी विदेशी मेहमान गदगद दिखे। हालांकि इन सबके बीच भारत के बिहार प्रांत के फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल, भारतीय संस्कृति और भोजपुरी भाषा का दीवाना बन चुका ये फिरंगी शख्स अब अपने वीडियो में ज्यादातर हिन्दी बोलते हुए ही दिखता है। कहा जाए तो भारतीय संस्कृति है ही ऐसी जो इसे समझता है वो इसी को होकर रह जाता है। सोशल मीडिया पर लोग उस वक्त हंस-हंसकर पागल होने जब इसी युवक ने मोदी जी को 2024 की जी20 समिट पटना में कराने की सलाह दे डाली।
क्या है वीडियो में
इस वीडियो को indiadrew77 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें ड्रियू हिक्स नाम का विदेशी युवक हिन्दी में बात करते हुए दिख रहा है। ड्रियू अपने वीडियो में कह रहे हैं- 'हां Guys, मैं सुन रहा हूं भारत में जी20 की मटिंग चल रही है। ये बहुत बढि़या बात है, लेकिन एक चीज़ मैं कहना चाहता हूं भाई..दिल्ली में काहे भाई, दिल्ली में काहे कर रहे यार ? हमरा बिहार आ जाए यार, बिहार में पटना में एकदम बढि़या से रखेंगे जी20 है ना। मोदीजी आइए, जो बाइडेनवा आ जा यार..सो मत जाना, गिर मत जाना। आराम से पटना आ जाइए, सब आ जाइए। हमरा बिहार में Guest Is God भाई। बढि़या से सबका स्वागत करेंगे और सबसे बढि़या जी20 पटना में रखेंगे..है ना। प्लीज यार..दिल्ली को छोडि़ए, मुंबई को छोडि़ए, लंदन, पेरिय, न्यूयॉर्क को छोड़ो भाई। जी20 2024 Hosted in Patna. Please and Thank You.'
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लोगों ने खूब पसंद किया और लोगों ने इस तरह-तरह से कॉमेन्ट किए हैं। एक ने लिखा है कि, अरे भाई मेरा इन्विटेशन कहां है ? किसी ने लिखा कि, 'जो बाइडेन को बिहार में लिट्टी चोखा खिलाकर स्वागत करेंगे।' कुछ यूजर्स ने तो इस शख्स को आधार कार्ड देने की मांग कर डाली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited