OMG : बच्‍ची ने कमरे में पेशाब की तो जल्‍लाद बन गया पिता, तीन साल की मासूम को दी दर्दनाक सजा

Ajab Gajab : साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये मामला चीन का बताया जा रहा है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पिता ने अपनी मासूम बेटी को इमारत की दूसरी मंजिल से ही उल्टा लटका रखा है।

​Ajab Gajab, Father punished daughter, Ajab Gajab news in Hindi

बच्‍ची को उल्टा लटकाए हुए पिता।

Ajab Gajab : बच्‍चे समय-समय पर अपनी शरारतों के से बड़ों को परेशान किया करते हैं। इस पर कुछ माता-पिता बच्‍चों को प्‍यार से समझाते हैं तो कुछ उन्‍हें इशारों में डांट-फटकार देते हैं, लेकिन हाल ही में एक पिता ने बच्‍ची के साथ ऐसा सुलूक किया जो कि सचमुच अकल्‍पनीय था। दरअसल, पिता ने बच्‍ची को जो सजा दी है उसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उस शख्‍स की क्‍लास लगाने लगे हैं। कोई यूजर शख्‍स की हरकत को शर्मनाक बता रहा है तो कोई यूजर कहा है कि, ये शख्‍स पिता बनने के लायक नहीं है।

मासूम को उल्‍टा लटकाया

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये मामला चीन का बताया जा रहा है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पिता ने अपनी मासूम बेटी को इमारत की दूसरी मंजिल से ही उल्टा लटका रखा है। इस दौरान वो शख्‍स बेहद गुस्‍से में भी दिख रहा है। उसे इस बात का बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं है कि अगर बच्‍ची उसके हाथ से फिसल गई तो क्‍या होगा। कई लोगों ने शख्‍स को ऐसा न करने के लिए भी कहा, लेकिन उन सबकी बात को दरकिनार करते हुए शख्‍स नहीं माना।

चीत्‍कार से भी नहीं पड़ा फर्क

रिपोर्ट में बताया गया है कि, लिआनिंग प्रांत में ये घटना घटित हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि, शख्स ने अपनी ही बेटी को पैरों के बल पकड़कर उल्टा लटकाया हुआ है। इस दौरान उसकी बेटी चीख रही थी, चिल्‍ला रही थी लेकिन उसके क्रूर पिता पर उसका कोई असर नहीं हुआ। डर के कारण बच्‍ची ने दीवार को पकड़कर रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चिल्‍लाते हुए बच्‍ची कह रही थी कि उसे उतार दो, लेकिन उसके पिता को कोई असर नहीं पड़ रहा था।

इस बात पर दी सजा

ऐसा क्‍या हुआ कि पिता ने अपनी बेटी को उल्टा लटका दिया। आपके मन में भी ये सवाल जरूर आ रहा होगा। तो हम आपको बता दें कि, वीडियो में शख्‍स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि 'तुमने बाथरूम में पेशाब क्‍यों नहीं की ? तुम टॉयलेट जाने के बजाय अपने कमरे में पेशाब कर देती हो।' तीन मिनट तक ये सिलसिला चलता रहा। इस दौरान पड़ोसी लोग भी बच्‍ची को बचाने के लिए चीखते रहे, लेकिन बच्‍ची के पिता पर उसका कोई असर नहीं पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited