OMG : भारत का जबरा फैन, फिरंगी पिता ने 'मैथिली' में पूछी बेटे से ऐसी बात, सुनकर यूजर्स की नहीं रुकी हंसी

Foreigner man speaks maithili : इंस्‍टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें ड्रियू अपने बेटे से मैथिली में बात कर रहे हैं। वे मैथिली में अपने बेटे को पुकार कर कहते हैं- 'ऐ बऊवा ! की करे छी, मैथिली बूझे छी का हो गईलू कनिया ?

बेटे से बात करते ड्रियू हिक्‍स। (फोटो क्रेडिट : indiadrew77/Instagram)

Foreigner man speaks maithili : भारत में G20 Summit के दौरान दुनिया ने भारतीय संस्‍कृति की धमक और खूबसूरती को अच्‍छे से देखा और जाना। ये बात तो तय है कि जब कोई विदेश भारत आकर यहां की सभ्‍यता को पहचानता है तो उससे बाहर ही नहीं निकल पाता है। दरअसल, ये बातें हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि इन दिनों इंस्‍टाग्राम पर भारत का एक और जबरा फैन वायरल हो रहा है। इनका नाम है ड्रियू हिक्‍स जो कि indiadrew77 नामक अकाउंट चलाते हैं। दो लाख 33 हजार फॉलोअर्स वाले ड्रियू को भारत से बेहद प्‍यार है। यही वजह है कि आपको इनके अकाउंट पर ज्‍यादातर वीडियो भारत और भारतीय लोगों के घरों में होने वाले किस्‍सों के मिलेंगे। इन्‍हीं किस्‍सों की कड़ी में एक वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रियू मैथिली भाषा में बोलते हुए दिख रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो में

इंस्‍टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें ड्रियू अपने बेटे से मैथिली में बात कर रहे हैं। वे मैथिली में अपने बेटे को पुकार कर कहते हैं- 'ऐ बऊवा ! की करे छी, मैथिली बूझे छी का हो गईलू कनिया ?' इसका मतलब हुआ 'ऐ बेटा ! क्‍या कर रहे हो, मैथिली समझ आती है ? क्‍या हो गया बीवी ?' छोटा सा उनका बेटा जब कोई जवाब नहीं दे पाता है तो ड्रियू हंसते हैं और कहते हैं 'बऊवा सोच रहा है आज मेरा बाप इस बार सही में पगला गया है।' हालांकि किसी विदेशी के मुंह से मैथिली सुनकर लोगों को काफी अच्‍छा लगा और उन्‍होंने खूब ठहाके लगाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed