OMG : कपड़ों की तरह इस लड़की ने बदले ब्‍वॉयफ्रेंड, 100 मर्दों संग डेट पर जाने के लिए मां ने किया सपोर्ट, वजह पढ़कर हंस पड़ेंगे

Ajab Gajab : ये मामला ब्रिटेन का बताया गया है। ये पूरा मामला उस लड़की की सोशल मीडिया पोस्‍ट से चर्चा में आया जिसने अपनी बड़ी बहन और मां के कारनामें पब्लिक प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट कर दिए। दरअसल, एलिस कैरोलिन नामक लड़की ने अपनी टिकटॉक पोस्‍ट में कई खुलासे किए।

​Ajab Gajab, Girl date 100 boyfriends, Bizzare News

लड़की ने 100 मर्दों को किया डेट। (सांकेतिक फोटो)

Ajab Gajab : जहां एक ओर भारत में आज भी कुछ जगहों पर लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप असामान्य बात है वहीं दूसरी ओर विदेशों में रोज ही अजीबोगरीब मामले सामने आया करते हैं। पहले की अगर बात की जाए तो उन दिनों में लड़कियां ऐसा कोई काम करने से काफी ज्‍यादा हिचकिचाती थीं लेकिन अब सोशल स्‍टेटस और दिखावे के लिए ऐसे काम करना आम बात है। कई बार ऐसा देखा जाता है लड़की या लड़के से बेशुमार प्रेम होता है, लेकिन कुछ लोग इसे केवल टाइमपास समझते हैं और बार-बार पार्टनर बदलते हैं। ये सब बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में पता चला है कि, एक लड़की की मां ने उसे 100 मर्दों के साथ डेटिंग करने की अनुमति दे दी। इतना ही नहीं मां से सपोर्ट मिलने के बाद लड़की के हौसले बुलंद हो गए। इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को 41 हजार रुपये भी दिए। ये मामला सुनने में जितना वियर्ड है इसकी वजह भी उतनी है अजीब है।

ऐसे समझें पूरा मामला

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन का बताया गया है। ये पूरा मामला उस लड़की की सोशल मीडिया पोस्‍ट से चर्चा में आया जिसने अपनी बड़ी बहन और मां के कारनामें पब्लिक प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट कर दिए। दरअसल, एलिस कैरोलिन नामक लड़की ने अपनी टिकटॉक पोस्‍ट में दावा करते हुए लिखा कि, उसकी बहन ने मां के सपोर्ट से एक साल में 100 मर्दों के साथ डेट किया। इस करतूत में उसकी मां का पूरा सपोर्ट था और वे उसकी बहन को प्रोत्‍साहित किया करती थीं। कुछ समय के बाद वे उसकी बहन को ब्‍वॉयफ्रेंड्स पर लुटाने के लिए पैसे भी देने लगीं। इस दौरान उसने मां पर बहन को 500 डॉलर यानी करीब 41 हजार रुपये देने का आरोप लगाया। इसके बाद उसने बताया मां ने कहा है कि- डेटिंग में और पैसे लगें तो मांग लेना। बहरहाल, इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह से अपनी बात कह रहे हैं।

100वीं डेट पूरी होने पर पार्टी

एलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उसकी बहन द्वारा 100 डेट पूरी करने के मौके पर एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उसकी बहन और मां दोनों ही काफी खुश नजर आईं। एलिस ने बहन के सभी ब्‍वॉयफ्रेंड्स के नामों की लिस्‍ट दिखाई ताकि सभी को इस बारे में पता चल सके। एलिस ने ये भी बताया कि, जो 500 डॉलर उसे मिले थे उसमें से उसने एक भी पैसा खर्च नहीं किया।

बेहद अजीब है वजह

मीडिया को एलिस की मां ने बताया है कि, वे चाहती थीं कि मर्दों को लेकर उनकी बेटी के मन में किसी प्रकार कोई संकोच, घबराहट, सन्‍देह न रहे इसलिए उन्‍होंने ऐसा किया। उन्‍होंने उनकी बेटी को पैसे दिए और डेटिंग के लिए प्रोत्‍साहित किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited