Ajab Gajab : इस लड़की ने मौत के बाद की अभी से की पूरी प्‍लानिंग, बताया- अंतिम संस्‍कार में बजाना ये गाने

Ajab Gajab : 21 जून को एडेन लुइस अपने आयडल सिंगर हैरी स्टाइल्स का कॉन्सर्ट देखने गई। एडेन ने कहा कि, जब उसकी (एडेन) की मौत हो जाए तब अंतिम संस्‍कार में हैरी के गाने ही बजाए जाएं।

Ajab Gajab, Eden Lewis, Bizzare News in Hindi

कैंसर पीड़ित एडेन। (फोटो क्रेडिट : osteo_sarcomafighter /Instagram)

Ajab Gajab : जब भी आप अपना जन्‍मदिन मनाते होंगे तो पार्टी का प्‍लान करते होंगे, लेकिन 17 साल की एक लड़की ने अपने अंतिम संस्कार के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है। उसने अपने पसंदीदा गानों की एक लंबी सी प्‍लेलिस्‍ट तैयार की है और कहा है कि, उसकी मौत के बाद अंतिम संस्‍कार में इन्‍हीं गानों को बजाया जाए। दरअसल, ब्रिटेन के कार्डिफ की निवासी लड़की का नाम एडेन लुइस है जो कि, कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही है। उसके परिवार के लोग बताते हैं कि, जब उसे बीमाारी का पता चला तब उसकी जीने की इच्‍छा और भी बढ़ गई और वह मौत का इंतजार नहीं करना चाहती। वो हर पल को जीना चाहती है और इसलिए वो अपने स्‍कूल का इवेंट भी देखने गई।

यह भी देखें : गर्मी भूल जाइए ! अब आ गया AC को टक्‍कर देने वाला कूलर, देखकर इंजीनियरों का दिमाग घूम जाएगा

आयडल हैरी स्टाइल्स के कॉन्‍सर्ट में गई

21 जून को एडेन लुइस अपने आयडल सिंगर हैरी स्टाइल्स का कॉन्सर्ट देखने गई। वहां से आने के बाद अपनी मां से एडेन ने कहा कि, वो पूरे दिन लूप में हैरी के गानों को सुनती है और जब उसकी (एडेन) की मौत हो जाए तब अंतिम संस्‍कार में हैरी के गाने ही बजाए जाएं। हैरी के दो गाने उसकी प्‍लेलिस्‍ट में। एडेन ने ये भी बताया है कि, दुनिया छोड़कर जाते समय कैसा फील करना चाहिए इसमें हैरी के सॉन्‍ग्स ने काफी हेल्‍प की है।

यह भी देखें : एक साथ सात बच्‍चों को स्‍कूटी पर ले जाता दिखा शख्‍स, इंस्‍टाग्राम यूजर्स ने जमकर लगाई क्‍लास

व्हीलचेयर पर कॉन्‍सर्ट

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एडेन की मां ने बताया है कि, एडेन अपने स्‍कूल का कॉन्‍सर्ट देखने के लिए गई हुई थी। वो रात काफी शानदार थी। एडेन अपनी व्‍हीलचेयर पर बैठकर म्‍यूजिक सुन रही थी और अपने दोस्‍तों को एन्‍जॉय करते हुए देख रही थी। ये कहते हुए एडेन की मां की आंखों से आंसू छलक आए। उन्‍होंने कहा कि, स्‍कूल में व्‍हीलचेयर पर बैठी अपनी बेटी को इस हाल में देखना उनके लिए कष्‍टप्रद था। इसके बाद उन्‍होंने जापानी रेस्‍तरां में डिनर किया और साथ में मेकअप करके टाइम स्‍पेन्‍ट किया।

ऐसे पता चला कैंसर के बारे में

पीड़ित बच्‍ची की मां ने बताया है कि, एडेन जून 2020 में बोन कैंसर से ग्रसित हुई थी। तब उसकी कीमोथेरेपी कराई गई थी और डॉक्‍टरों ने दाईं जांघ से 13 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला था। जिसके बासद उसकी सर्जरी करानी पड़ी, लेकिन बाद में फिर वो कैंसर से ग्रसित हो गई और घुटने का ऑपरेशन कराना पड़ा। फिलहाल एडेन इस समय ओस्टियोसारकोमा से जूझ रही है, जो कि उसके लंग्‍स यानी फेफड़ों तक फैल चुका है।

एडेन के मन की टीस

द सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि, एडेन जानवरों की देखरेख से संबंधित कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। उसने बातचीत के दौरान बताया कि, जब एडेन स्‍कूल में कॉन्‍सर्ट देखने गई थी तब वो अपने पुराने दिन याद कर रही थी। उस समय उसे अहसास हुआ कि, उसके दोस्‍त उसके बिना ही बड़े हो गए हैं और काफी आगे बढ़ चुके हैं। कुछ दोस्‍तों के तो गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड तक हैं। एडेन ने कहा कि जब उनके पार्टी करने के दिन थे तब वो खुद के ब्‍लड टेस्‍ट करा रही थी और टॉक्सिक केमिकल ले रही थी। उसने कहा कि वो 24x7 दर्द महसूस करती है और उसके काफी कुछ याद आता है। उसे 2022 में पता चला कि, उसके बाद अब ज्‍यादा जिंदगी नहीं बची है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited