Ajab Gajab : इस लड़की ने मौत के बाद की अभी से की पूरी प्‍लानिंग, बताया- अंतिम संस्‍कार में बजाना ये गाने

Ajab Gajab : 21 जून को एडेन लुइस अपने आयडल सिंगर हैरी स्टाइल्स का कॉन्सर्ट देखने गई। एडेन ने कहा कि, जब उसकी (एडेन) की मौत हो जाए तब अंतिम संस्‍कार में हैरी के गाने ही बजाए जाएं।

कैंसर पीड़ित एडेन। (फोटो क्रेडिट : osteo_sarcomafighter /Instagram)

Ajab Gajab : जब भी आप अपना जन्‍मदिन मनाते होंगे तो पार्टी का प्‍लान करते होंगे, लेकिन 17 साल की एक लड़की ने अपने अंतिम संस्कार के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है। उसने अपने पसंदीदा गानों की एक लंबी सी प्‍लेलिस्‍ट तैयार की है और कहा है कि, उसकी मौत के बाद अंतिम संस्‍कार में इन्‍हीं गानों को बजाया जाए। दरअसल, ब्रिटेन के कार्डिफ की निवासी लड़की का नाम एडेन लुइस है जो कि, कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही है। उसके परिवार के लोग बताते हैं कि, जब उसे बीमाारी का पता चला तब उसकी जीने की इच्‍छा और भी बढ़ गई और वह मौत का इंतजार नहीं करना चाहती। वो हर पल को जीना चाहती है और इसलिए वो अपने स्‍कूल का इवेंट भी देखने गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आयडल हैरी स्टाइल्स के कॉन्‍सर्ट में गई

संबंधित खबरें
End Of Feed