अजब: गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद एक्स बॉयफ्रेंड को भेजा ऐसा गिफ्ट, डिलीवरी करने वाली Swiggy ने भी लिए मजे

Girlfriend Boyfriend News: लड़की ने स्विगी इंस्टामार्ट से अपने बॉयफ्रेंड को इतना अनोखा गिफ्ट भेजा कि सारे लोगों ने उसके बॉयफ्रेंड के मजे ले लिए। यहां तक कि खुद स्विगी इंस्टामार्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से लड़की के एक्स के मजे ले लिए।

breakup

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

Girlfriend Boyfriend News: ब्रेकअप के बाद ज्यादातर कपल एक-दूसरे से दूर रहना ही पसंद करते हैं और एक-दूजे की जिंदगी में घुसने से बचते हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपने एक्स की जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी होती है। कई लोग अपने दोस्तों के सामने अपने एक्स की बातें करके उसका मजाक बनाने के कोशिश करते हैं। दूसरी तरफ एक लड़की ने अपने एक्स के इस तरह से मजे लिए कि पूरी दुनिया को मजे आ गए।

लड़की ने एक्स को भेजा कचरे का बैग

यहां तक कि सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी इंस्टामार्ट ने भी लड़की के एक्स बॉयफ्रेंड के मजे ले लिए। अब आप सोच रहे होंगे कि लड़की ने ऐसा क्या किया कि सारे लोगों ने उसके एक्स बॉयफ्रेंड के मजे ले लिए। दरअसल, लड़की ने स्विगी इंस्टामार्ट से अपने बॉयफ्रेंड को इतना अनोखा गिफ्ट भेजा कि सारे लोगों ने उसके बॉयफ्रेंड के मजे ले लिए। यहां तक कि बॉयफ्रेंड के रूममेट ने भी उसके जमकर मजे लिए और खुद गिफ्ट की फोटो ट्विटर पर शेयर की।
दरअसल, लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जो भेजा, उसके बॉयफ्रेंड के रूममेट ने ट्विटर पर उसकी तस्वीर शेयर कर पोस्ट किया- 'देखो मेरे रूममेट की एक्स गर्लफ्रेंड ने उसके लिए क्या भेजा है? मेरी तो हंसी रूक ही नहीं रही है।' दरअसल, दोनों तस्वीर में आप पाएंगे कि एक तरफ कचरे का बैग है, दूसरी तरफ मोबाइल पर आया हुआ एक मैसेज है। इसमें लिखा हुआ है, 'मैंने तुम्हारे लिए इंस्टामार्ट से खरीदकर कुछ भेजा है, इसे पहन लो और अगर तुम्हें फिट न आए तो बता देना.. मैं इससे भी बड़ा साइज भेज दूंगी।' देखें ट्वीट-
इन फोटोज को खुद स्विगी इंस्टामार्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, 'हम आपको बैंडेज जरूर भेज देते लेकिन इतने बड़े जख्म को ठीक कर सके ऐसा बैंडेज हमारे पास नहीं है।' तस्वीर को @yourtwtbro नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited