Ajab Gajab : दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड ! इस परिवार में बच्‍चे-बड़े सारे एक ही दिन मनाते हैं बर्थडे, कैसे हुआ करिश्‍मा

Ajab Gajab : पाकिस्तान के लरकाना (Larkana, Pakistan) में एक नौ सदस्‍यों का परिवार रहता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने उनकी कहानी शेयर करते हुए बताया है कि, इस परिवार में एक चीज कॉमन है, और वो है उन सभी का जन्मदिन।

Ajab Gajab, Pakistani Family Birthday, Guinness World Records

पूरे परिवार की फोटो।

Ajab Gajab : दुनिया भर से कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं कि, किसी शख्‍स के नाम सबसे बड़े परिवार का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन इस बार जो रिकॉर्ड सामने आया है वो काफी हैरान कर देने वाला है। प्राय: देखा जाता है कि जिसके भी नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होता है उसे गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्‍मानित किया जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रिकॉर्ड बनाने वाले इस देश का नाम है पाकिस्‍तान है। पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। ये रिकॉर्ड नौ सदस्‍यों वाले परिवार की जन्‍मदिन की तारीख से जुड़ा हुआ है जो कि एक ही दिन पड़ती है।

ये भी देखें : महादेव ने कितनी बार खोला था अपना तीसरा नेत्र, वजह भी जानिए

अगस्‍त में होता है बर्थडेपाकिस्तान के लरकाना (Larkana, Pakistan) में एक नौ सदस्‍यों का परिवार रहता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने उनकी कहानी शेयर करते हुए बताया है कि, इस परिवार में एक चीज कॉमन है, और वो है उन सभी का जन्मदिन। बताया जात है कि, परिवार के सभी लोग एक अगस्‍त के दिन ही पैदा हुए थे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स कर रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार में आमिर अली, उनकी पत्नी खुदेजा और उनके सात बच्चे शामिल हैं। बता दें कि, सात बच्चों में ससुई और दोनों सपना जुड़वां बहनें हैं। आमिर-अम्बर, अम्मार-अहमर ये सभी आपस में जुड़वा बेटे हैं। इन लोगों अतिरिक्‍त पाकिस्‍तान के इस परिवार में सिंधु नाम की एक और बेटी भी है। उम्र की बात की जाए तो सभी की आयु 19 से 30 के बीच है। सभी लोगों की जन्‍मतिथि एक ही होने के कारण एक ही दिन पर केक काटा जाता है।

ये भी देखें : महाराणा प्रताप के हाथी का नाम जानते हैं, इतिहास में भी नहीं मिलता जवाब

पहले भी हो चुका है ऐसा

ऐसा कहा जा रहा है कि ये बहुत दुर्लभी सी चीज है कि किसी परिवार के सभी लोग अलग'अलग सालों में पैदा हुए हों औ सबकी जन्‍मतिथि एक ही हो। हालांकि इससे पहले ये रिकॉर्ड दूसरे परिवार के नाम पर था। जिसका नाम था कमिंस परिवार। ये सभी लोग यूएसए के रहने वाले थे। यहां पर सभी पांच बच्‍चों का जन्म 1952 और 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था।

ये भी देखें : सऊदी अरब में हिन्‍दुओं की संख्‍या, मुसलमानों के देश का सच जरूर जानें

ईश्‍वर का उपहार

एक अगस्‍त की तारीख आमिर और खुदेजा के लिए काफी ज्‍यादा खास है। दरअसल, इसी तारीख को दोनों की शादी की सालगिरह भी होती है। वे स्‍वयं बताते हैं कि, उन्होंने अपनी सबसे बड़ी बेटी के जन्म से ठीक एक साल पहले, 1991 में अपने जन्मदिन पर शादी की थी। इसके बाद अगस्‍त की पहली तारीख 1992 को सिंधु का जन्म हुआ। उसके जन्म सभी लोग जितना शॉक्‍ड थे उतना ही खुश भी थे। लोगों ने तब इसे ईश्‍वर का उपहार बताया गया था।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी ताऊ की रशियन गर्लफ्रेंड न‍िकली बेवफा ! इस यूट्यूबर संग करती थी चैट, मजेदार Video

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited