Ajab Gajab : दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड ! इस परिवार में बच्‍चे-बड़े सारे एक ही दिन मनाते हैं बर्थडे, कैसे हुआ करिश्‍मा

Ajab Gajab : पाकिस्तान के लरकाना (Larkana, Pakistan) में एक नौ सदस्‍यों का परिवार रहता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने उनकी कहानी शेयर करते हुए बताया है कि, इस परिवार में एक चीज कॉमन है, और वो है उन सभी का जन्मदिन।

पूरे परिवार की फोटो।

Ajab Gajab : दुनिया भर से कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं कि, किसी शख्‍स के नाम सबसे बड़े परिवार का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन इस बार जो रिकॉर्ड सामने आया है वो काफी हैरान कर देने वाला है। प्राय: देखा जाता है कि जिसके भी नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होता है उसे गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्‍मानित किया जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रिकॉर्ड बनाने वाले इस देश का नाम है पाकिस्‍तान है। पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। ये रिकॉर्ड नौ सदस्‍यों वाले परिवार की जन्‍मदिन की तारीख से जुड़ा हुआ है जो कि एक ही दिन पड़ती है।

संबंधित खबरें

ये भी देखें : महादेव ने कितनी बार खोला था अपना तीसरा नेत्र, वजह भी जानिए

संबंधित खबरें

अगस्‍त में होता है बर्थडेपाकिस्तान के लरकाना (Larkana, Pakistan) में एक नौ सदस्‍यों का परिवार रहता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने उनकी कहानी शेयर करते हुए बताया है कि, इस परिवार में एक चीज कॉमन है, और वो है उन सभी का जन्मदिन। बताया जात है कि, परिवार के सभी लोग एक अगस्‍त के दिन ही पैदा हुए थे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स कर रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार में आमिर अली, उनकी पत्नी खुदेजा और उनके सात बच्चे शामिल हैं। बता दें कि, सात बच्चों में ससुई और दोनों सपना जुड़वां बहनें हैं। आमिर-अम्बर, अम्मार-अहमर ये सभी आपस में जुड़वा बेटे हैं। इन लोगों अतिरिक्‍त पाकिस्‍तान के इस परिवार में सिंधु नाम की एक और बेटी भी है। उम्र की बात की जाए तो सभी की आयु 19 से 30 के बीच है। सभी लोगों की जन्‍मतिथि एक ही होने के कारण एक ही दिन पर केक काटा जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed