Viral: हरियाणवी में छपा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल, पढ़ते ही न्यौता खाने के लिए दौड़ पड़ेंगे

Ajab Gajab News: शायद ही आपने कभी क्षेत्रीय भाषा में शादी का कोई कार्ड देखा होगा। सोशल मीडिया पर यह हरियाणवी शादी का कार्ड चर्चा में बना हुआ है। हो सकता है कि आपको यह कार्ड पूरा समझ न आए।

शादी का अनोखा कार्ड (पिनरेस्ट)

मुख्य बातें
  • शादी का बेहद अनोखा कार्ड
  • हरियाणवी भाषा में छपा कार्ड
  • पढ़ने में आ जाएगा मजा

Ajab Gajab News: भारत में शादियों का सीजन के दौरान तरह-तरह के कार्ड छपवाए जाते हैं। कई कार्ड ऐसे होते हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। इसी क्रम में एक हरियाणवी शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस कार्ड को पढ़ने के लिए आपको किसी ताऊ की मदद लेनी पड़ जाएगी। यह कार्ड ऐसा है, जिसे एक बार पढ़ने में आपकी हंसी छूट जाएगी। हालांकि, हो सकता है कि आपको यह कार्ड पूरा समझ न आए।

हरियाणवी में लिखा शादी का कार्ड

बता दें कि शादी का यह एक पुराना कार्ड है, जो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है। आपने आम तौर पर हिन्दी या इंग्लिश में छपे शादी के कार्ड ही देखे होंगे। शायद ही आपने कभी क्षेत्रीय भाषा में शादी का कोई कार्ड देखा होगा। सोशल मीडिया पर यह हरियाणवी शादी का कार्ड चर्चा में बना हुआ है। हरियाणवी बोली में छपे इस शादी के कार्ड को Shailendra Tokas नाम के शख्स ने पिनरेस्ट पर शेयर किया है। इसमें प्रीतभोज के समय को लेकर लिखा गया है, 'खाने पै टूट पड़न का टेम, छड़दम तारण का टेम।'

End Of Feed