OMG: 87000 रुपए के क्रेडिट कार्ड बिल पर मिला छप्परफाड़ कैशबैक, अमाउंट देख घुम गया लोगों का दिमाग, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही अजीबोगरीब वाक्या शेयर किया गया है। एक क्रेडिट कार्ड यूजर ने 87000 रुपए के बिल का भुगतान किया। इस पर उसे छप्परफाड़ कैशबैक मिला, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

87000 रुपए के क्रेडिट कार्ड बिल पर आया महा कैशबैक (Photo Credit - Twitter/iStock)

Credit Card Bill Maha Cashback: ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में क्रेडिट कार्ड ने लोगों का बड़ा साथ दिया है। हाथ में पैसा हो ना हो, क्रेडिट कार्ड से लोग पेमेंट कर देते हैं और महंगा सामान खरीद लेते हैं। वर्तमान में हालात इस कदर हो गए हैं, हर तीसरा आदमी अब क्रेडिट कार्ड लिए घूमता है। लेकिन कई बार कार्ड से पेमेंट करते समय कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देख आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। आज हम आपके लिए जो खबर लेकर आए हैं, ये भी कुछ ऐसी ही है, तो आइए पढ़ते हैं पूरी खबर..

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट के मुताबिक, एक शख्स ने Cred के क्रेडिट कार्ड से 87000 रुपए का पेमेंट किया। इस बाद शख्स के साथ जो हुआ, वो किसी खेल से कम नहीं था। दरअसल, बिल का भुगतान करने के बाद शख्स को महा कैशबैक का एक कूपन वाउचर रिसीव हुआ, जिसमें कंपनी की ओर से उसे महा कैशबैक में महज 1 रुपए ही मिले।

87000 रुपए के क्रेडिट कार्ड बिल पर आया महा कैशबैक

ऐसे में शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 87,000 का क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान किया और क्रेड से 1 रुपए का महा कैशबैक प्राप्त हुआ। ऐसे में अब क्रेड के साथ डेटा शेयर करना बंद कर सीधे बैंक पोर्टल से भुगतान करने का समय आ गया है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि CRED से न के बराबर कैशबैक मिलता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ऐप डाउनलोड करने के बाद शक होने पर तुरंत उसे अनइंस्टॉल कर दिया। अब तक इस पोस्ट को 8 लाख के करीब लोग देख चुके हैं।

End Of Feed