Ajab Gajab : पत्नी को रेटिंग देने वाला दुनिया का पहला पति, परफॉर्मेंस पर कहता है- 'और सुधार करो'
Husband Wife Relationship : मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि उसका पति उसे परफॉर्मेंस स्केल के आधार पर रेटिंग देता है। वहीं, रिपोर्ट में शख्स के हवाले से बताया गया है कि उसने दो शादियां की थीं।
पत्नी की रिपोर्ट बनाने वाला पति। (सांकेतिक फोटो)
Husband Wife Relationship : वैसे तो आप सोशल मीडिया पर पति-पत्नी पर बनने वाले मीम्स के रोज ही मजे लेते होंगे, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे पति के बारे में जो एक बॉस की तरह पत्नी को रेटिंग देता है। हालांकि रेटिंग देने का ये कल्चर तो ज्यादातर आपने ऑफिस में कर्मचारियों के साथ देखा या सुना होगा। जिसका प्रयोग उनका इंक्रीमेंट करने के तौर पर किया जाता है, लेकिन इस पति ने रेटिंग का ये तरीका अपने घर में ही अपना लिया है। इतना ही नहीं ये हसबैंड परफॉर्मेंस के आधार पर पत्नी की रिपोर्ट भी तैयार करता है।
इस तरह आया आइडिया
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि उसका पति उसे परफॉर्मेंस स्केल के आधार पर रेटिंग देता है। वहीं, रिपोर्ट में शख्स के हवाले से बताया गया है कि उसने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से उसे 13 साल की बेटी और दूसरी से छह साल का बेटा है। वहीं, घर में उसकी 15 साल की भांजी भी रहती है। दूसरी पत्नी तीनों बच्चों की देखरेख करती है। रेडिट पोस्ट में शख्स ने लिखा कि, उसकी पत्नी ने बेटी को उसकी गलती दूसरों पर थोपना सिखा दिया है, जब बेटी के झूठ को उसने पकड़ लिया तो उसे गुस्सा आ गया। तभी उसने पत्नी से झगड़ा करने की जगह रिव्यू स्केल बनाना ठीक समझा।
पत्नी ने क्या कहा
पति द्वारा बनाई गई परफॉर्मेंस रिपोर्ट को लेकर पत्नी को काफी गुस्सा आ गया और उसने इस कदम को पक्षपातपूर्ण बताया। उसने कहा कि, पति रिव्यू रिपोर्ट में पैरेंटिंग के अच्छे और बुरे प्वाइंट भी लिखता है, जिसमें लिखा है कि वो बच्चों में पक्षपात करती है। हालांकि इस पोस्ट की चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी है। यूजर्स ने शख्स के तरीके को गलत ठहराते हुए उसकी मंशा को बिल्कुल ठीक बताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited