हे प्रभु, हे हरिराम ! दुबई में 1 लाख ₹ में बिक रही 'सोने' की चाय, भारतीय कैफे का ये मेन्यू होश उड़ा देगा, Video
Viral Video: 'गोल्ड करक' चाय बोहो कैफे की मालकिन भारतीय मूल की सुचेता शर्मा हैं। यह कैफे पिछले महीने DIFC के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में खुला था और इसके बाद इसने अपनी अनोखी पेशकशों से सोशल मीडिया और इंटरनेट का ध्यान आकर्षित किया।
दुबई में मिल रही सोने की चाय।
Viral Video: भारत में आमतौर पर नुक्कड़ चाली चाय की टपरी पर 10 से 30 रुपये तक की चाय पीने के लिए मिल जाएगी। यदि आप दिल्ली-बैंगलोर-कोलकाता या अन्य शहरों के किसी फैन्सी कैफे में बैठे हैं तो आपको वही चाय शायद 300 रुपये तक मिलती होगी। मगर क्या आपको पता है कि, दुबई में भारतीय मूल के कैफे की मालकिन एक लाख रुपये की सोने की चाय बेच रही हैं। यह चाय शुद्ध चांदी के चाय के प्यालों में परोसी जाती है और जिसके ऊपर 24 कैरेट सोने का वर्क होता है। मजे की बात तो ये है इस चाय को पीने के लिए दुबई के लोग दीवाने हैं और एक लाख रुपये खुशी-खुशी खर्च कर रहे हैं।
कैसे आया इस चाय का आइडिया
गौरतलब है कि, 'गोल्ड करक' चाय बोहो कैफे की मालकिन भारतीय मूल की सुचेता शर्मा हैं। यह कैफे पिछले महीने DIFC के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में खुला था और इसके बाद इसने अपनी अनोखी पेशकशों से सोशल मीडिया और इंटरनेट का ध्यान आकर्षित किया। इनके मेन्यू में गोल्ड प्लेटेड क्रोइसैन्ट और गोल्ड पत्ती वाली चाय शामिल है। खलीज टाइम्स के अनुसार, कैफे में दो मेन्यू हैं। यहां आने वाले लोग किफायती भारतीय स्ट्रीट फूड या अधिक शानदार पेशकश वाले फूड दोनों में से किसी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बोहो कैफे की मालिक सुचेता शर्मा ने खलीज टाइम्स को बताया, 'हम उन लोगों के लिए कुछ असाधारण बनाना चाहते थे जो लग्जरी चीजों की तलाश में हैं, साथ ही बड़े वर्ग को सेवा भी देना चाहते थे।'
ये रहा कैफे का मेन्यू
बता दें कि, गोल्ड करक चाय की कीमत 5,000 AED ( लगभग ₹ 1.1 लाख) है। दुबई के बोहो कैफे में गोल्ड कॉफी की फुटकर कीमत लगभग इतनी ही है। प्रत्येक ड्रिंक के साथ गोल्ड डस्टेड क्रोइसैन और चांदी का बर्तन आता है जिसे कस्टमर अपने साथ घर ले जा सकते हैं। हालांकि, अगर लोग इस चाय के लिए इतने पैसे नहीं चुकाना चाहते तो वे चांदी के कप के बिना सोने की चाय चुन सकते हैं। इसके लिए उन्हें 150 AED ( लगभग ₹ 3,500) खर्च करने होंगे। इस कैफे के मेन्यू में लोगों को गोल्ड-इन्फ्यूज्ड वॉटर, गोल्ड बर्गर (शाकाहारी और पनीर विकल्पों के साथ) और गोल्ड आइस्क्रीम भी मिल जाएगी।
यूजर्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस मेन्यू को लेकर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है। कुछ लोगों ने इसे अच्छा अनुभव बताया तो कुछ ने इसे पैसे की बर्बादी बताया। एक इंस्टाग्राम यूजर ने पूछा, 'अब मैं अपनी कॉफी और क्रोइसैन्ट में सोना क्यों खाना चाहूंगा?' दूसरे ने मज़ाक में कहा, 'क्या मुझे इसे खाने के बाद फ्लाइट में जाने से पहले कस्टम्स को बताना होगा?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
विदाई में रोते-रोते गजब करने लगी दुल्हन, देखकर मां का भी दिमाग घूम गया, देखिए ये VIDEO
उफ्फ ये मजबूरी ! बेंगलुरु में सड़क पर चलते हुए लैपटॉप से मीटिंग अटेंड कर रहा था शख्स, Video Viral
VIDEO: कोरिया की महिला ने पहली बार खाया गुलाब जामुन, मिठास का आनंद लेते हुए कुछ यूं किया रिएक्ट
महिला ने बनाई Parle-G बिस्किट की बिरयानी, लोग बोले- आज बिरयानी की मौत हो गई
Stunt Video: गगनचुंबी इमारत के ऊपरी छोर पर शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं मौत से खेलना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited