OMG: 75 हजार रुपये की शर्त जीतने के लिए 20 मिनट में गटक गया दो बोतल व्हिस्‍की, जीत के तुरंत बाद हुई इन्‍फ्लुएंसर की मौत

Ajab Gajab: थानकरन कंथी (जिसे थाईलैंड में ऑनलाइन "बैंक लीसेस्टर" के नाम से जाना जाता है) के सामने चैलेंज के तहत शराब पीने के लिए 30,000 थाई बाट ( ₹ 75,228) की पेशकश की गई थी।

शराब पीने की वजह से गई जान।

Ajab Gajab: शराब हानिकारक और जानलेवा होती है ये तो सभी जानते हैं मगर शराब की शर्त भी जानलेवा होती है...ये शायद कोई नहीं जानता होगा। ऐसा ही मामला सामने आया है थाईलैंड से जहां पर शराब पीने की शर्त एक 21 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई। दरअसल, उसने व्हिस्की की दो बोतलें पीने के बाद अपनी जान गंवा दी। थानकरन कंथी (जिसे थाईलैंड में ऑनलाइन "बैंक लीसेस्टर" के नाम से जाना जाता है) के सामने चैलेंज के तहत शराब पीने के लिए 30,000 थाई बाट ( ₹ 75,228) की पेशकश की गई थी। चूंकि, कांथी पहले हैंड सैनिटाइज़र और वसाबी पीने जैसी चुनौतियों का सामना कर चुके थे इसलिए ये उनके लिए उतना खतरनाक नहीं था।

बैंकॉक पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में क्रिसमस पर चंथाबुरी के था माई जिले में एक बर्थडे पार्टी में उन्हें 10,000 बहत प्रति बोतल के बदले में रीजेंसी व्हिस्की की 350 मिलीलीटर की बोतल पीने की चुनौती दी गई थी। कहा गया है कि, कंथी पहले से ही नशे में थे मगर फिर भी उन्‍होंने चुनौती स्‍वीकार की और 20 मिनट में दो बोतलें गटक लीं। इसके बाद वे बेहोश हो गए और उनको हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा, जहां शराब के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गौरतलब है कि, थाईलैंड पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कांथी को काम पर रखा था। पुलिस ने उसके घर से एक पिस्तौल, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान उसने अपराध कबूल कर लिया और फिर उसे लापरवाही से मौत का कारण बनने का दोषी पाया गया। अब उसे 10 साल तक की जेल और 20,000 बहत ( ₹ 50,152) तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

End Of Feed