Ajab Gajab: शौक कैसे-कैसे ! महिला ने कमर को छोटा करने के लिए पसलियों की सर्जरी पर 14 लाख रुपये उड़ाए
Ajab Gajab: जेम्स ने अपने फॉलोअर्स को यह बताते हुए अपडेट रखा कि पसलियों को हटाना पूरी तरह से कॉस्मेटिक कारणों से था। रिकवरी के दौरान, उसने सूजन को कंट्रोल करने में मदद के लिए कोर्सेट पहना और दर्द को 10 में से मात्र 2 रेटिंग दी।
सर्जरी कराने वालीं जेम्स।
Ajab Gajab: सुंदर दिखने के लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाकर कई तरह के प्रयोग करते हैं। ऐसे में वो कई बार ऐसा तरीका भी अपना लेते हैं जो काफी वायरल हो जाता है। ऐसा ही कुछ अमेरिका की 27 वर्षीय ट्रांस महिला ने भी किया है। दरअसल, कैनसस सिटी की एमिली जेम्स ने छह पसलियों को हटाने के लिए सर्जरी पर 17,000 डॉलर (लगभग 14.6 लाख रुपये) खर्च किए। वे केवल और केवल कमर को छोटा करना चाहती थीं और कहा जा रहा है कि वे चाहती हैं कि उनकी पसलियों को एक मुकुट में बदल दिया जाए।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स ने कैटर न्यूज़ को बताया, 'डॉक्टरों ने उन्होंने मुझे पसलियां रखने दीं और मैं उनका क्राउन बनवाने की योजना बना रही हूं। शुरू में उन्हें मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त को उपहार में देने वाली थी।' इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी। उनके पोस्ट को देखने के बाद कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी।
सर्जरी से पहले, जेम्स ने एक वीडियो में मज़ाक में कहा, 'तीन दिनों में मैं दोनों तरफ़ से तीन पसलियां निकलवाऊंगी। मैं एमिली बारबेक्यू खाने जा रही हूं।' फिर रिकवरी के दौरान, जेम्स ने अपने फॉलोअर्स को यह बताते हुए अपडेट रखा कि पसलियों को हटाना पूरी तरह से कॉस्मेटिक कारणों से था। रिकवरी के दौरान, उसने सूजन को कंट्रोल करने में मदद के लिए कोर्सेट पहना और दर्द को 10 में से मात्र 2 रेटिंग दी। उसने यह बताया कि डॉक्टरों ने प्रक्रिया के बाद उसे पसलियों को रखने की अनुमति दी। 'मैं उन्हें एक मुकुट बनाने की योजना बना रही हूं।'
कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि वह पसलियों को 'चबाने वाले खिलौने' में बदल दें। दूसरे यूजर ने कहा कि, 'व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मेरा मांस स्वादिष्ट होगा।'जवबा में उसने यह स्पष्ट किया कि उसका पसलियों को खाने का कोई इरादा नहीं था। जेम्स ने कहा कि, 'इंसानी मांस खाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं जो घातक हैं। इसलिए, मैं नरभक्षण में भाग नहीं लूंगी, धन्यवाद।'
गौरतलब है कि, जेम्स को अपने असामान्य निर्णय के कारण काफी उपहास और मज़ाक का सामना करना पड़ा है लेकिन वह नकारात्मकता को इग्नोर कर देती हैं। जेम्स ने आउटलेट को बताया, 'मेरी पसलियां निकलवाने से यह तथ्य नहीं बदलता कि मैं एक दयालु और प्यार करने वाली ट्रांस लड़की हूं। मुझे पता है कि कुछ मॉम्स ब्राज़ीलियन बट लिफ्ट के साथ घूमती हैं, यह कैसे अलग है? यह मेरा पैसा है, मेरा शरीर है और मैं इसके साथ जो चाहूंगी करूंगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: अंगड़ाई लेते ही आ गया हार्टअटैक, फिर सेकंडों में बस कंडक्टर ने तोड़ दिया दम
Mahakumbh Video: यूट्यूबर के सवाल पर भड़क उठे बाबा फिर चिमटे से दनादन दिया प्रसाद, यूजर्स बोले- 'बाबा से पंगा नहीं'
Snake Video: तड़प-तड़प कर नागिन के सामने दम तोड़ गया नाग, फिर जो दिखा होश उड़ जाएंगे
Brain Test: चाचा-ताऊ भी 29 ढूंढने में मदद नहीं कर पाएंगे, आपमें दम है तो खोज लें
Video: नशे में धुत दूल्हे के हंगामा करने पर दुल्हन की मां ने कैंसल की शादी, वायरल हो रहा वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited