Ajab Gajab: सर्दी के लक्षणों से जूझ रही थी इन्फ्लुएंसर, फिर एक्स-रे कराया..जो दिखा सुनकर आत्मा कांप जाएगी
Ajab Gajab: जैम प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्प्रिंग एक पूर्व ऑपरेशन के दौरान उसके शरीर में डाली गई थी। चूंकि एक्स-रे रिपोर्ट भ्रामक लग रही थी इसलिए बैडुलिना ने सीटी स्कैन करवाया।
रूसी इंफ्लुएंसर के साथ हुई घटना।
Ajab Gajab: एक रूसी कंटेंट क्रिएटर एकातेरिना बैडुलिना लंबे समय से ठंड के साथ तेज बुखार से पीड़ित थीं। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो 34 वर्षीय महिला को संदेह हुआ कि उसे निमोनिया हो सकता है। इसलिए वो जल्द ही डॉक्टर के पास गई, जिसके बाद उसने एक्स-रे कराया। जब रिपोर्ट सामने आई तो बैडुलिया उसे देख दंग रह गईं। उनके एक फेफड़े में धातु का स्प्रिंग फंसा था जिससे उनकी जान को खतरा था।
जैम प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्प्रिंग एक पूर्व ऑपरेशन के दौरान उसके शरीर में डाली गई थी। चूंकि एक्स-रे रिपोर्ट भ्रामक लग रही थी इसलिए बैडुलिना ने सीटी स्कैन करवाया। न्यूयॉर्क पोस्ट के हवाले से कंटेंट क्रिएटर ने बताया, 'यह पता चला है कि तस्वीर में डॉक्टरों ने 5 गुणा 16 मिलीमीटर का कोई धातु का स्प्रिंग देखा था, जो फेफड़े में था।' बुखार और ठंड लगने के बावजूद, बैडुलिना को कोई अन्य असुविधा महसूस नहीं हुई। उन्होंने कहा कि, 'पिछले ऑपरेशन के समय मेरे शरीर में रक्तप्रवाह के माध्यम से स्प्रिंग गई थी जिसे मैंने महसूस भी नहीं किया।'
गौरतलब है कि, बैडुलिना का मेडिकल इतिहास जटिल है। जब वह 27 साल की थी, तो उन्हें थ्रोम्बोम्बोलिज़्म हुआ था, जिसके कारण उनके पैर में 33 ट्यूब लगाई गई थीं। यह तब होता है जब गहरी नसों में रक्त का थक्का बन जाता है और एक नस ब्लॉक हो जाती है। खून के थक्के का एक हिस्सा टूटकर रक्तप्रवाह के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंच सकता है। बडुलिया को थ्रोम्बोम्बोलिज़्म से छुटकारा पाने के लिए एक साल में 20 बार सर्जरी करवानी पड़ी। उन्होंने याद करते हुए ये भी कहा कि, 'चमत्कारिक रूप से, मैं बच गई।'
बहरहाल, जब सालों बाद स्प्रिंग फिर से सामने आया तो बैडोलिना को फिर से डर का एहसास हुआ। उन्होंने कहा है कि, 'जब मैंने सुना कि टुकड़ा हिल गया है, तो मुझे अपने विचारों और भावनाओं पर नियंत्रण रखना पड़ा। केवल आशावाद पर ध्यान केंद्रित करना, डर और निराशा पर नहीं। कोई भी किसी भी क्षण मर सकता है। कोई नहीं जानता कि कल उसके साथ क्या होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Video: आपकी फेवरेट कॉफी के साथ शख्स ने किया अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट, बना दिया कॉर्न कॉफी, देखकर भड़के लोग
Video: भूख से तड़पते बाघ के सामने आ गया सूअर, शिकारी ने बिजली की रफ्तार में उतारा मौत के घाट, देखकर कांप उठेंगे
Viral: बाथ टब में बैठकर आराम से गा रही थी गाना, तभी जानवरों ने दिया दस्तक और फिर.., आगे का नजारा देख हंसी छूट जाएगी
Video: 84 साल की दादी के स्टंट के आगे बड़े-बड़े दादाओं के छूट जाएंगे छक्के, देखने वालों के उड़े होश
Video: बुढ़ापे में चढ़ा जवानी वाला स्वैग! हॉस्पिटल के बेड पर लेटकर मेकअप करती नजर आईं दादी अम्मा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited