Ajab Gajab : पांच घंटे काम और 50 हजार सैलरी... इस इंटर्न की शर्तें पढ़कर माथा पीट लेंगे आप

Ajab Gajab : समीरा खान ने ट्वीट में लिखा कि, वे एक GenZ इंटर्न का इंटरव्यू ले रही थीं। तभी उसने वर्क लाइफ बैलेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, वो पांच घंटे से ज्यादा काम नहीं करेगा।

इंटर्न ने रखी शर्त।

Ajab Gajab : कॉर्पोरेट कल्‍चर के इस दौर में जॉब का एक बड़ा संकट देखने को मिलता है। ऐसे में कंपनियां कभी-कभी फ्रेशर्स को इंटर्नशिप ऑफर करती हैं। हर इंटर्न चाहता है कि उसे इंटर्नशिप के साथ कुछ पैसे भी मिल जाएं यानी कि इंटर्नशिप पेड हो। वहीं, ऐसे में अगर परमानेंट एम्‍प्‍लॉय बनने के लिए जॉब ऑफर हो जाए तो फिर तो सोने पर सुहागा। हालांकि एक इंटर्न की हायरिंग के मुद्दे ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरीके की बहस छेड़ दी है। दरअसल, ट्विटर पर समीरा खान नाम की यूजर ने विगत 19 जुलाई को एक ट्ववीट किया और बताया जिस फ्रेशर का उन्‍होंने इंटरव्‍यू लिया उसने ऐसी-ऐसी डिमांड रख दी हैं कि उनके होश ही उड़ गए।

ट्वीट में लिखी ये बात

समीरा खान ने ट्वीट में लिखा कि, वे एक GenZ इंटर्न का इंटरव्यू ले रही थीं। तभी उसने वर्क लाइफ बैलेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, वो पांच घंटे से ज्यादा काम नहीं करेगा। उसे MNC का कल्‍चर बिल्‍कुल नहीं पसंद है इसलिए वो स्‍टार्टअप में काम करने का इच्‍छुक है। इतना ही नहीं वो इंटर्न 40 से 50 हजार रुपये तक का स्‍टाइपेंड भी चाहता है। इस ट्वीट के बाद से यूजर्स आपस में एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। कोई इंटर्न की बात से सहमत नजर आ रहा है तो वहीं, कोई असहमति जता रहा है। बहरहाल, समीरा के ट्विटर बायो के मुताबिक, वो इंफीडो (Infeedo) की हेड हैं और गोवा के कैफे गोल्‍डस्‍पॉट की फाउंडर भी हैं। अब तक उनकी पोस्‍ट को तकरीबन सात लाख से भी ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।

End Of Feed