Ajab Gajab : पांच घंटे काम और 50 हजार सैलरी... इस इंटर्न की शर्तें पढ़कर माथा पीट लेंगे आप
Ajab Gajab : समीरा खान ने ट्वीट में लिखा कि, वे एक GenZ इंटर्न का इंटरव्यू ले रही थीं। तभी उसने वर्क लाइफ बैलेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, वो पांच घंटे से ज्यादा काम नहीं करेगा।
इंटर्न ने रखी शर्त।
Ajab Gajab : कॉर्पोरेट कल्चर के इस दौर में जॉब का एक बड़ा संकट देखने को मिलता है। ऐसे में कंपनियां कभी-कभी फ्रेशर्स को इंटर्नशिप ऑफर करती हैं। हर इंटर्न चाहता है कि उसे इंटर्नशिप के साथ कुछ पैसे भी मिल जाएं यानी कि इंटर्नशिप पेड हो। वहीं, ऐसे में अगर परमानेंट एम्प्लॉय बनने के लिए जॉब ऑफर हो जाए तो फिर तो सोने पर सुहागा। हालांकि एक इंटर्न की हायरिंग के मुद्दे ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरीके की बहस छेड़ दी है। दरअसल, ट्विटर पर समीरा खान नाम की यूजर ने विगत 19 जुलाई को एक ट्ववीट किया और बताया जिस फ्रेशर का उन्होंने इंटरव्यू लिया उसने ऐसी-ऐसी डिमांड रख दी हैं कि उनके होश ही उड़ गए।
ट्वीट में लिखी ये बात
समीरा खान ने ट्वीट में लिखा कि, वे एक GenZ इंटर्न का इंटरव्यू ले रही थीं। तभी उसने वर्क लाइफ बैलेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, वो पांच घंटे से ज्यादा काम नहीं करेगा। उसे MNC का कल्चर बिल्कुल नहीं पसंद है इसलिए वो स्टार्टअप में काम करने का इच्छुक है। इतना ही नहीं वो इंटर्न 40 से 50 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भी चाहता है। इस ट्वीट के बाद से यूजर्स आपस में एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। कोई इंटर्न की बात से सहमत नजर आ रहा है तो वहीं, कोई असहमति जता रहा है। बहरहाल, समीरा के ट्विटर बायो के मुताबिक, वो इंफीडो (Infeedo) की हेड हैं और गोवा के कैफे गोल्डस्पॉट की फाउंडर भी हैं। अब तक उनकी पोस्ट को तकरीबन सात लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
क्या कहती हैं समीरा
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद समीरा का कहना है कि, उन्हें इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि ये ट्वीट इतना ज्यादा वायरल हो जाएगा। उन्होंने लिखा कि, उन्हें इस मुद्दे पर काफी दिलचस्प ओपिनियन देखने को मिले। उनका मानना था कि, वर्क लाइफ में बैलेंस होना बहुत जरूरी है और उसे प्राथमिकता देना भी ठीक है, लेकिन इंटर्नशिप करने आए व्यक्ति की पहली प्राथमिकता काम सीखना, ग्रोथ, अच्छे व नए प्रोजेक्ट्स और कलीग्स के बारे में होनी चाहिए। उन्होंने लिखा जरा सोचना चाहिए कि वर्क लाइफ में तालमेल हो लेकिन पांच घंटे जिन कलीग्स के साथ आपको काम करना है उनसे आपको नफरत हो तो फिर कैसे चलेगा ?
यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस पूरे मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर जो बहस चल रही है उस पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है। किसी ने लिखा- 'स्टार्टअप में पांच घंटे काम ? सोचना भी मत।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'ऐसी इंटर्नशिप मिल जाए तो क्या ही कहना।' एक और यूजर्र ने लिखा कि 'पहले इंटर्नशिप करनी चाहिए और फिर इन बातों के विषय में सोचना चाहिए।' कुछ यूजर्स ने इंटर्न की बातों से सहमति जताते हुए ये भी कहा कि, 'जब वर्क लाइफ में बैलेंस के लिए पूरी दुनिया में विचार चल रहा है तो फिर हमारे यहां पर बात करने में क्या दिक्कत है ?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited