ओ तेरी! तानाशाह किम जोंग ने लिया अजीबोगरीब फैसला, नॉर्थ कोरिया में इस डिश पर लगा दिया पूरी तरह से बैन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो किम जोंग ने नॉर्थ कोरिया में हॉट डॉग पर पूरी तरह से बैन कर दिया। देश में इसे बेचना और खरीदना दोनों ही कानून का उलंघन माना जाएगा।

नॉर्थ कोरिया में हॉट डॉग पर लगा प्रतिबंध

मुख्य बातें
  • किम जोंग का अजीबोगरीब फैसला
  • हॉट डॉग पर लगाया प्रतिबंध
  • बेचना-खरीदना दोनों ही कानूनी कार्यवाही

Kim Jong Un Ban Hot Dog: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपने तुगलकी फरमान को लेकर जाने जाते हैं। उनके अजीबोगरीब फैसले दुनिया से छिपे नहीं हैं। साल 2011 में पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने नॉर्थ कोरिया के सर्वोच्चा नेता का पदभार संभाला था। हाल ही में उन्होंने एक अजीबोगरीब फैसला दिया, जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, उन्होंने अपने देश में एक डिश ही बंद करा दी, अब इसे न तो कोई खा सकता और न ही बेच सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग उन ने हॉट डॉग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यानी नॉर्थ कोरिया में अब न तो कोई हॉट डॉग खरीद सकता है और न ही कोई इसे बेच सकता है। अगर कोई उनके इस फैसले का उलंघन करता है तो उसे सजा के तौर पर लेबर कैंप्स में भेजा सकता है।

नॉर्थ कोरिया में हॉट डॉग पर प्रतिबंध

हॉट डॉग पर क्यों लगा प्रतिबंध

नॉर्थ कोरिया में हॉट डॉग खाने का चलन 1950 से चल रहा है और 2017 तक इसकी जबरदस्त बिक्री भी हुई। अब हुआ कुछ यूं कि किम जोंग के किसी सेनाधिकारी ने इस डिश को 'पूंजीवादी संस्कृति' का प्रतीक है। इसके बाद ही किम जोंग ने इस डिश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया और देश में इसे पूरी तरह से बैन कर दिया।

End Of Feed