अनोखी लव स्‍टोरी ! हजारों किलोमीटर की यात्रा कर GF के पास पहुंचा BF, डेटिंग के लिए भिड़ाया गजब का जुगाड़

Ajab Gajab : 28 वर्षीय कोरियाई यांग सियोक ने अपनी प्रेमिका लुइज़ा विटोरिया रिबेरो से मिलने के लिए 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की। इसके लिए वो दक्षिण कोरिया से दक्षिण अमेरिका तक चला गया।

​ajab gajab, ajab gajab news in hindi, boyfriend travel 10 thousand miles

यांग और लुइज़ा की फोटो। (तस्‍वीर साभार : सीईएन)

Ajab Gajab : 'मर्द सिर्फ अपनी पसंदीदा औरत के लिए ही सात समंदर पार कर सकता है।' ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है उन सोशल मीडिया यूजर्स का जिन्‍होंने इस कपल की कहानी पढ़ी। 'प्‍यार में पड़ा इंसान कुछ भी कर सकता है'..ये कर दिखाया है दक्षिण कोरिया के लड़के ने, जो कि प्रेमिका से मिलने के लिए 10 हजार किलोमीटर दूर तक चला गया। हालांकि यहां पहुचंने के बाद उसके सामने सबसे बड़ा संकट था कि वो अपनी प्रेमिका से बात कैसे करेगा ? क्‍योंकि उसकी गर्लफ्रेंड को कोरियाई भाषा नहीं आती थी और लड़के को पुर्तगाली भाषानहीं आती थी, वे दोनों एक दूसरे को ऑनलाइन ही डेट कर रहे थे। इसलिए ब्‍वॉयफ्रेंड ने एक ऐसा जुगाड़ ढूंढ़ निकाला कि दोनों की लवस्‍टोरी वायरल हो गई।

'दिल दा मामला है दिलबर'

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय कोरियाई यांग सियोक ने अपनी प्रेमिका लुइज़ा विटोरिया रिबेरो से मिलने के लिए 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की। इसके लिए वो दक्षिण कोरिया से दक्षिण अमेरिका तक चला गया। यांग ने कोरिया के दक्षिण में अपने मूल जेजू द्वीप से यात्रा शुरू की और ब्राजील में फोर्टालेजा पहुंचने के लिए चार विमान लिए। फिर वह एक टैक्सी में 150 मील की यात्रा करके सेरा में सोबराई पहुंचा, जहां उसकी गर्लफ्रेंड लुइज़ा रहती है। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से ऑनलाइन डेट कर रहे थे। अब इस आकर्षक जोड़ी के सोशल मीडिया पर लगभग दस लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर वे दोनों अपने रिलेशनशिप के रोमांटिक किस्‍से शेयर करते हैं। फिलहाल यांग तीन महीने तक ब्राजील में रहने की योजना बना रहा है, फिर दूसरा वीजा लेने के लिए दक्षिण कोरिया लौट आएगा।

प्रेम की कोई भाषा नहीं

इस लवस्‍टोरी में सबसे खास बात ये है कि दोनों को एक-दूसरे की भाषा समझ नहीं और उसके बावजूद दोनों के प्‍यार में कोई कमी नहीं है। दोनों ही एक दूसरे से बेशुमार प्‍यार करते हैं। गर्लफ्रेंड के पास पहुंचने के बाद लड़के ने बात करने के लिए अनोखा जुगाड़ लगाया, वो था ट्रांसलेटर टूल का। लड़की ने बताया कि वे दोनों अंग्रेजी वार्तालाप मंच पर मिले और दोस्त के रूप में शुरुआत की। उसके बाद दोस्‍ती कब प्‍यार में बदल गई पता नहीं चला। लुइज़ा ने कहा 'अगस्त में, यांग उसने मुझसे डेट करने के लिए कहा और हमने दूर से, वीडियो कॉल के जरिए डेट किया। दो महीने बाद उन्होंने कहा कि वह मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलने की व्यवस्था करेंगे।' लुइज़ा ने बताया है कि, उसे कोरियाई और यांग को पुर्तगाली भाषा नहीं आती, इसलिए दोनों अनुवादक एप के माध्‍यम से बात करते हैं। हालांकि, ये कपल एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। लुइज़ा ने कहा, 'यांग खुद कहता है कि वो पुर्तगाली सीखना चाहता है और पहले से ही कुछ शब्द बोलने की कोशिश कर रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited