अनोखी लव स्‍टोरी ! हजारों किलोमीटर की यात्रा कर GF के पास पहुंचा BF, डेटिंग के लिए भिड़ाया गजब का जुगाड़

Ajab Gajab : 28 वर्षीय कोरियाई यांग सियोक ने अपनी प्रेमिका लुइज़ा विटोरिया रिबेरो से मिलने के लिए 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की। इसके लिए वो दक्षिण कोरिया से दक्षिण अमेरिका तक चला गया।

यांग और लुइज़ा की फोटो। (तस्‍वीर साभार : सीईएन)

Ajab Gajab : 'मर्द सिर्फ अपनी पसंदीदा औरत के लिए ही सात समंदर पार कर सकता है।' ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है उन सोशल मीडिया यूजर्स का जिन्‍होंने इस कपल की कहानी पढ़ी। 'प्‍यार में पड़ा इंसान कुछ भी कर सकता है'..ये कर दिखाया है दक्षिण कोरिया के लड़के ने, जो कि प्रेमिका से मिलने के लिए 10 हजार किलोमीटर दूर तक चला गया। हालांकि यहां पहुचंने के बाद उसके सामने सबसे बड़ा संकट था कि वो अपनी प्रेमिका से बात कैसे करेगा ? क्‍योंकि उसकी गर्लफ्रेंड को कोरियाई भाषा नहीं आती थी और लड़के को पुर्तगाली भाषानहीं आती थी, वे दोनों एक दूसरे को ऑनलाइन ही डेट कर रहे थे। इसलिए ब्‍वॉयफ्रेंड ने एक ऐसा जुगाड़ ढूंढ़ निकाला कि दोनों की लवस्‍टोरी वायरल हो गई।
संबंधित खबरें

'दिल दा मामला है दिलबर'

संबंधित खबरें
डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय कोरियाई यांग सियोक ने अपनी प्रेमिका लुइज़ा विटोरिया रिबेरो से मिलने के लिए 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की। इसके लिए वो दक्षिण कोरिया से दक्षिण अमेरिका तक चला गया। यांग ने कोरिया के दक्षिण में अपने मूल जेजू द्वीप से यात्रा शुरू की और ब्राजील में फोर्टालेजा पहुंचने के लिए चार विमान लिए। फिर वह एक टैक्सी में 150 मील की यात्रा करके सेरा में सोबराई पहुंचा, जहां उसकी गर्लफ्रेंड लुइज़ा रहती है। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से ऑनलाइन डेट कर रहे थे। अब इस आकर्षक जोड़ी के सोशल मीडिया पर लगभग दस लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर वे दोनों अपने रिलेशनशिप के रोमांटिक किस्‍से शेयर करते हैं। फिलहाल यांग तीन महीने तक ब्राजील में रहने की योजना बना रहा है, फिर दूसरा वीजा लेने के लिए दक्षिण कोरिया लौट आएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed