Ajab Gajab: दुनिया की सबसे अजीबोगरीब मोहब्बत, महिला के प्यार में मेल डॉल्फिन ने कर लिया था सुसाइड
Ajab Gajab Love Story: मार्गरेट हॉवे लावट नाम की एक महिला से पीटर नाम के एक मेल डॉल्फिन को प्यार हो गया था। अपनी प्रेमिका मार्गरेट से पीटर दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाया और सांस रोककर अपनी जान दे दी।
डॉल्फिन के साथ प्यार (ट्विटर)
- महिला और डॉल्फिन की अनोखी मोहब्बत
- प्यार में डॉल्फिन ने दे दी थी जान
- साल 1960 की अनोखी मोहब्बत
Ajab Gajab Love Story: आपने इस दुनिया में बहुत सारी मोहब्बत की कहानियां सुनी होंगी। आज हम आपको जिस प्रेम की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने 60 के दशक में दुनिया में भूचाल ला दिया था। आपने मर्द और औरत की मोहब्बत के बारे में सुना होगा, लेकिन यह मोहब्बत एक औरत और मेल डॉल्फिन के बीच में था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब मेल डॉल्फिन को अपना प्यार नहीं मिला तो उसने आत्महत्या कर ली थी।
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab: ये है पृथ्वी की सबसे रहस्मयी जगह, जहां आती है अजीबोगरीब आवाज, कांप जाते हैं वैज्ञानिक
दुनिया की सबसे अनोखी मोहब्बत
यह लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा अनोखी है। बात साल 1960 की है। जब मार्गरेट हॉवे लावट नाम की एक महिला से पीटर नाम के एक मेल डॉल्फिन को प्यार हो गया था। दरअसल, महिला उस मेल डॉल्फिन की ट्रेनर थी। दोनों नासा के तहत चलाए जा रहे एक प्रोग्राम के तहत साथ रह रहे थे।
डॉल्फिन और महिला का प्यार
महिला के प्रेम में डॉल्फिन ने की आत्महत्या
इसी बीच दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हो गए थे। दस हफ्ते तक अंडरवाटर हाउस में रहने के दौरान मेल डॉल्फिन को 23 साल की मार्गरेट से इतनी मोहब्बत हो गई थी कि वह उनके बिना रह नहीं पाता था। बता दें कि बीच में नासा की फंडिंग खत्म हो गई, जिस कारण मार्गरेट को वहां से वापस लौटना पड़ा। अपनी प्रेमिका मार्गरेट से पीटर दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाया और सांस रोककर अपनी जान दे दी।
डॉल्फिन ने की आत्महत्या
बहुत ध्यान से देखता था महिला की बॉडी
मार्गरेट ने बाद में बताया था कि पीटर उनकी बॉडी को बहुत ध्यान से देखता था। द डॉलफिन प्रोजेक्ट के वैज्ञानिक रिक ओ बैरी ने बाद में बताया था कि पीटर ने यकीनन आत्महत्या की थी। उन्होंने बताया था कि डॉल्फिंस इंसानों की तरह खुद ब खुद सांस नहीं लेते हैं।उन्हें अगर कोईदुःख होता है तो वो अपनी सांस रोक लेते हैं और तले में डूब जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited