Ajab Gajab: बर्थडे मनाने का अनोखा तरीका ! सेलिब्रेशन के बीच खतरनाक अजगरों के बीच लेट गया शख्‍स, फिर जो हुआ...

Ajab Gajab: यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज के साथ वायरल हो रहा है। इसे 6 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कमेंट बॉक्‍स में ब्रूअर के इस साहसिक प्रदर्शन को देख कई लोग तो हैरत में ही पड़ गए।

अजगरों के बीच में लेटा हुआ शख्स।

अजगरों के बीच में लेटा हुआ शख्स।

Ajab Gajab: अगर आप सांपों के वीडियोज को देखना पसंद करते हैं तो जे ब्रूअर का नाम आपने इंस्टाग्राम पर पढ़ा होगा। द रेप्टाइल ज़ू के संस्थापक ब्रूअर इंस्‍टाग्राम पर सांपों से जुड़े रोमांचक वीडियो और कंटेंट पोस्‍ट किया करते हैं। यह वीडियो उनके मनोरंजन के अनूठे ब्रांड को एक असाधारण नए स्तर पर ले जाता है। हाल ही में इनकी एक क्लिप काफी वायरल हुई है जिसमें ब्रूअर को विशालकाय अजगरों के बीच में लेटा हुआ देखा गया है। यह जगह इन प्रभावशाली सांपों से इतनी भरी हुई है कि उन सभी को गिनना बहुत मुश्किल है।

ब्रूअर ने उनके जन्मदिन के जश्न को और भी खास बनाते हुए कैप्‍शन में लिखा कि, 'यह स्नेक पार्टी है! आज मेरा जन्मदिन है, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता था कि मैं आप सभी के प्यार की कितनी सराहना करता हूं और आप सभी को दिखाना चाहता हूं कि मैंने कितनी शानदार पार्टी दी। जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरे ज़्यादातर दोस्त इसमें शामिल हो पाए और हमने खूब मौज-मस्ती की। मज़ाक को छोड़ दें, तो इस बूढ़े व्यक्ति के लिए एक और साल सूरज के इर्द-गिर्द रहा। मैं बस आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी यात्रा में मेरा साथ दिया। आप सभी के बिना यह संभव नहीं था। यह बिल्कुल अविश्वसनीय और मेरी कल्पना से भी बेहतर रहा है।'

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज के साथ वायरल हो रहा है। इसे 6 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कमेंट बॉक्‍स में ब्रूअर के इस साहसिक प्रदर्शन को देख कई लोग तो हैरत में ही पड़ गए। जॉर्ज एग्गी ने लिखा कि, 'यह बिल्कुल अजीब है! मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा। जन्मदिन मुबारक हो, जे।' माइक जैमीसन ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यहां कितने अजगर हैं! यह अब तक की सबसे शानदार पार्टी लग रही है।' एक उपयोगकर्ता ने उत्साह से कहा। एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'आप एक लीजेंड हैं, जे। हमें हमेशा ऐसे अद्भुत कंटेंट प्रदान करने के लिए धन्यवाद।' एक और यूजर ने कहा, 'सांपों के लिए आपका उत्साह और प्यार प्रेरणादायक है। अविश्वसनीय क्षणों के साथ कई और जन्मदिनों के लिए शुभकामनाएं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited