Ajab Gajab : दांतों के साथ भूलकर भी न करें एक्‍सपेरिमेंट, शार्क जैसा दिखेगा चेहरा, यकीन न हो तो इस शख्‍स को देखें

Ajab Gajab : जैक जेम्‍स नामक व्‍यक्‍ति ने अपने डेंटल ट्रीटमेंट का अनुभव शेयर किया है। उसने बताया है कि, उसे कैमरे पर स्‍मार्ट दिखना था इसलिए वो डेंटल ट्रीटमेंट कराने ब्रिटेन से तुर्की गए और £3,000 यानी 3 लाख रुपये खर्च किए।

​Ajab Gajab, Ajab Gajab News, Fake Dental Treatment

जैक जेम्‍स।

Ajab Gajab : कहा जाता है कि, हमारी मुस्‍कान ही हमारी पहचान होती है... क्‍योंकि चेहरे पर आने वाली मुस्‍कान से ही पर्सनालिटी का पता चल जाता है। हालांकिनेचुरल स्‍माइल की बात ही अलग होती है, लेकिन जब कोई इससे खिलवाड़ करने लगे तो ये परेशानी का सबब भी बन सकती है। ऐसा ही हुआ है एक शख्‍स के साथ जिसने अपने डेंटल ट्रीटमेंट के बारे में जब बताया जो कुछ लोग हैरान रह गए तो वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल करने लगे।

यह भी पढ़ें : बेटा हो तो ऐसा ! मां की याद में बनवाया दूसरा ताजमहल, इमोशनल है कहानी

ये है पूरा मामला

जैक जेम्‍स नामक व्‍यक्‍ति ने अपने डेंटल ट्रीटमेंट का अनुभव शेयर किया है। उसने बताया है कि, उसे कैमरे पर स्‍मार्ट दिखना था इसलिए वो डेंटल ट्रीटमेंट कराने ब्रिटेन से तुर्की गए और £3,000 यानी 3 लाख रुपये खर्च किए। अपने अच्‍छे खासे दांतों को हटवाकर उन्‍हें नकली दांत लगवाने थे तो ट्रीटमेंट के दौरान शुरुआत में उनके दांतों से खून आने लगा और दुर्गंध आने लगी। इसके बाद उन्‍होंने मेनचेस्टर में जाकर डेंटिस्ट को दिखाया।

20 लाख का चूना

मेनचेस्टर में डेंटिस्‍ट ने जेम्‍स को बताया कि, दांतों में इंफेक्‍शन हो चुका है और £20,000 यानी 20 लाख रुपये लगेंगे। रकम सुनकर उनके होश उड़ गए जिसके बाद वे फिर तुर्की पहुंचे और वहां पुराने डेंटिस्‍ट ने कहा कि, अब आपको दोबारा चार्ज देना होगा। हालांकि मजबूर होकर जेम्‍स ने दोबारा भुगतान किया और ट्रीटमेंट पूरा कराया। उनके दांत के इंफेक्‍शन दूर हुआ और नकली दांत लगाए गए।

यह भी पढ़ें : भारत की इकलौती नदी जिसे छूने से डरते हैं लोग, बनते काम भी बिगाड़ देती है

शार्क जैसा दिख रहा चेहरा

जैक जेम्‍स ने बताया कि, जब एक दिन वे ब्रश कर रहे थे तो दांत का क्राउन बाहर आ गया तब उनको उनका चेहरा शार्क की तरह लगने लगा। उन्‍होंने कहा कि, 'इन दांतों में गैपिंग आ गई है। मेरा मन करता है कि मैं अपने सारे दांत उखाड़ दूं।' फिलहाल अब वे नए डेंटिस्‍ट की तलाश में हैं और सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं, कुछ यूजर उनके मजे ले रहे हैं।

यह भी देखें : पानी में फंसे हिरन की अनोखे अंदाज में हाथी ने की मदद, देखिए ये क्‍यूट वीडियो

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited