Ajab Gajab: 20 साल से पड़ोसी का बिजली बिल चुका रहा था शख्स, पता चलते ही लगा 440 वोल्ट का करंट
Ajab Gajab: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विल्सन ने सीबीएस स्टेशन कोल्ड-टीवी को सूचित किया। उन्होंने कहा कि, इसमें कुछ गड़बड़ है। चूंकि बिजली का बिल बढ़ता ही जा रहा था इसलिए वह अपने खर्चों को कम करने और बिजली बचाने की कोशिश कर रहे थे।
- कैलिफाोर्निया के केन विल्सन के साथ हुई घटना
- 20 सालों से चुका रहे थे पड़ोसी का बिल
- कंपनी ने मांगी माफी और आधा कराया बिल
Ajab Gajab: अमेरिका के एक शख्स को हाल ही में पता चला कि, 20 सालों से चूकवश अपने पड़ोसी के बिजली का बिल चुकाता आ रहा था। शख्स को इस बात का पता तब चला जब उसने कुछ ज्यादा ही राशि का बिजली का बिल देखा। हालांकि, इस दौरान कैलिफोर्निया के केन विल्सन ने अपने मासिक खर्चों में कटौती की, लेकिन बाद में उसे पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक (PG&E) से पता चला कि, वह गलत बिल का भुगतान कर रहे थे। दरअसल, मीटर में गड़बड़ी के कारण विल्सन संभवतः 2009 से अपनी यूनिट 90 के बजाय यूनिट 91 का बिजली बिल भर रहे थे।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विल्सन ने सीबीएस स्टेशन कोल्ड-टीवी को सूचित किया। उन्होंने कहा कि, इसमें कुछ गड़बड़ है। चूंकि बिजली का बिल बढ़ता ही जा रहा था इसलिए वह अपने खर्चों को कम करने और बिजली बचाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, 'मैं अपना मीटर चेक करने के लिए बार-बार बाहर जाता रहा…और मुझे यकीन ही नहीं हुआ।' पीजीएंडई वेबसाइट पर जाने के बाद विल्सन (जो 2006 से उसी यूनिट में कार्यरत हैं) यह समझ नहीं पाए कि उनका शुल्क इतना अधिक क्यों था।
कोल्ड को बताते हुए विल्सन ने कहा कि, 'कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, मुझे लगता है कि, या तो कोई उनकी बिजली कोई चोरी कर रहा है या मीटर में खराबी है या फिर कोई रिसाव है।'
सीबीएस स्टेशन केओवीआर के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने जानकारी दी कि, वे वर्तमान में अपने मीटर को नियंत्रित करने में असमर्थता के कारण शक्तिहीन महसूस कर रहे हैं। पीजीएंडई ने स्टेशन को दिए गए एक बयान में कहा कि, 'इस गलती के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं तथा इस समस्या के कारण हुई किसी भी परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हैं।' वहीं, एबीसी न्यूज को दिए गए एक बयान में, पीजीएंडई ने अपनी गलती स्वीकार की और पुष्टि की कि वह 'ग्राहक के साथ स्थिति को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।' पीजीएंडई प्रतिनिधि ने कहा है कि, विल्सन का मीटर ठीक हो गया है, इसलिए उन्हें केवल बिजली बिल का आधा भुगतान करना होगा तथा कंपनी ने उनके खाते में 600 डॉलर से अधिक की राशि जमा कर दी है।
विल्सन ने KOVR से कहा, 'मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह कहानी दूसरों के लिए मददगार साबित होगी, क्योंकि ऐसा करने वाला मैं ही एकमात्र व्यक्ति हूं।' KOVR के मुताबिक कहा गया है कि, 'विल्सन को PG&E द्वारा सूचित किया गया कि उनके बिजली बिल को आगामी बिलिंग चक्र के दौरान एडजस्ट किया जाएगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited