Ajab Gajab: 20 साल से पड़ोसी का बिजली बिल चुका रहा था शख्‍स, पता चलते ही लगा 440 वोल्‍ट का करंट

Ajab Gajab: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विल्सन ने सीबीएस स्टेशन कोल्ड-टीवी को सूचित किया। उन्‍होंने कहा कि, इसमें कुछ गड़बड़ है। चूंकि बिजली का बिल बढ़ता ही जा रहा था इसलिए वह अपने खर्चों को कम करने और बिजली बचाने की कोशिश कर रहे थे।

बिजली का बिल।
मुख्य बातें
  • कैलिफाोर्निया के केन विल्‍सन के साथ हुई घटना
  • 20 सालों से चुका रहे थे पड़ोसी का बिल
  • कंपनी ने मांगी माफी और आधा कराया बिल

Ajab Gajab: अमेरिका के एक शख्‍स को हाल ही में पता चला कि, 20 सालों से चूकवश अपने पड़ोसी के बिजली का बिल चुकाता आ रहा था। शख्‍स को इस बात का पता तब चला जब उसने कुछ ज्‍यादा ही राशि का बिजली का बिल देखा। हालांकि, इस दौरान कैलिफोर्निया के केन विल्सन ने अपने मासिक खर्चों में कटौती की, लेकिन बाद में उसे पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक (PG&E) से पता चला कि, वह गलत बिल का भुगतान कर रहे थे। दरअसल, मीटर में गड़बड़ी के कारण विल्सन संभवतः 2009 से अपनी यूनिट 90 के बजाय यूनिट 91 का बिजली बिल भर रहे थे।

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विल्सन ने सीबीएस स्टेशन कोल्ड-टीवी को सूचित किया। उन्‍होंने कहा कि, इसमें कुछ गड़बड़ है। चूंकि बिजली का बिल बढ़ता ही जा रहा था इसलिए वह अपने खर्चों को कम करने और बिजली बचाने की कोशिश कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि, 'मैं अपना मीटर चेक करने के लिए बार-बार बाहर जाता रहा…और मुझे यकीन ही नहीं हुआ।' पीजीएंडई वेबसाइट पर जाने के बाद विल्सन (जो 2006 से उसी यूनिट में कार्यरत हैं) यह समझ नहीं पाए कि उनका शुल्क इतना अधिक क्यों था।

कोल्ड को बताते हुए विल्‍सन ने कहा कि, 'कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, मुझे लगता है कि, या तो कोई उनकी बिजली कोई चोरी कर रहा है या मीटर में खराबी है या फिर कोई रिसाव है।'

End Of Feed