Aajab Gajab : घर की दीवार तोड़ते ही निकला आलीशान महल जैसा घर, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
Aajab Gajab : रिपोर्ट में बताया गया है, शख्स ने जब घर के दूसर ओर देखा था तब वो काफी ज्यादा हैरत में पड़ गया था। जिसके बारे में उसने रेडिट पर डिटेल में जानकारी दी। इसके अलावा उसने घर की फोटोज भी शेयर की हैं।
घर के अंदर निकला घर। (तस्वीर साभार : Reddit)
Aajab Gajab : घर में कोई न कोई कमी को देखते ही लोग उसे ठीक कराने या फिर रीकंस्ट्रक्ट कराने का प्लान तैयार कर लेते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आप ऐसा ही कोई काम करा रहे हों और आपके घर के अंदर से एक और आलीशान घर निकल आए तो ? जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है एक शख्स के साथ...उसे उसके घर के भीतर रहस्यमयी घर मिला है। हालांकि इस बात की उसे दूर-दूर तक कोई भनक भी नहीं थी। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, उसे घर में एक अजीब दीवार दिखी थी, जिसके बाद उसने दीवार को तुड़वा दिया तक वहां उसे घर दिखाई दिया। उसने बताया है कि, उसे कमरे में करीब दो मीटर लंबी एक जगह दिखाई दी थी और सीलिंग में छोटा गैप दिखने पर उसे शक हुआ था। बहरहाल, बोनस में मिले एक और घर को पाकर अब वो शख्स काफी ज्यादा खुश है।
रेडिट के जरिए दी जानकारी
मिरर यूके की रिपोर्ट में बताया गया है, शख्स ने जब घर के दूसर ओर देखा था तब वो काफी ज्यादा हैरत में पड़ गया था। जिसके बारे में उसने रेडिट पर डिटेल में जानकारी दी। इसके अलावा उसने घर की फोटोज भी शेयर की हैं। रेडिट पोस्ट में शख्स ने लिखा है कि, 'मेरे एटिक के भीतर एक घर है. जब मुझे ये मिला तो मैं काफी उत्साहित था लेकिन साथ ही थोड़ा अजीब भी लग रहा था.' हालांकि शख्स ने ये भी बताया है कि, इस घर के बारे में उसे तीन साल पहले ही पत चल गया था, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। अब जब देखा तो उसके होश ही उड़ गए।
घर के अंदर क्या-क्या
शख्स ने अपनी रेडिट पोस्ट में ये भी बताया है कि, 'आखिरकार मैं दोबारा कुछ अच्छी तस्वीरें लेने गया था। ये उतना ही अजीब है, जितना कि मुझे याद है। इसे देखकर लगता है कि घर में एक लिविंग रूम दो बेडरूम और एक बाथरूम रहा होगा। हालांकि काफी हद तक घर खाली है, लेकिन थोड़ा फर्नीचर और कुछ और सामान रखा है। घर में लकड़ी की बनी हुई फ्लोर है जहां टायर, टोपी, एक टॉयलेट और सिंक मिला है। घर में यहां ढेर सारी धूल और मकड़ियां हैं। कुछ अखबार की कटिंग हैं जिसे जोड़कर देखूंगा कि अखबार किस साल का है, ताकि ये पता चल सके कि यहां कौन लोग किस साल रहते थे। ।
चर्च होने का दावा
शख्स का दावा है कि, जिस जगह उसका एटिक है वहां पर पहले कोई दुकान थी, जिसके बाद वहां पर चर्च बनाया गया और फिर बाद में इसे घर में तब्दील कर दिया गया। हालांकि लोगों ने सोशल मीडिया पर शख्स को सलाह दी है कि, भूत बंगला बनने से पहले इसे बेच दो, लेकिन उस शख्स का कहना है कि, वो इसे रहने के लिए ही इस्तेमाल करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
Most Viral Topics in 2024: IPL से Ratan Tata तक, इस साल भारत में X पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये चीजें
Brain Test: छोटू के पास बैठा है एक मोटू, मजाल है कोई ढूंढकर दिखा दे आज
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited