Expensive Haircut: शख्स ने करवा ली इतनी महंगी हेयर कटिंग कि लेना पड़ गया लोन, कुछ यूं बना बुद्धू

चीन के एक शख्स को बाल कटवाने की ऐसी सजा मिली, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाए। दरअसल, बाल कटवाने के बाद शख्स को सैलून की ओर से एक लाख रुपए का बिल थमा दिया गया। अब ऐसे में चीनी शख्स को बिल चुकाने के लिए लोन लेना पड़ा।

प्रतीकारात्मक तस्वीर (फोटो साभार - iStock)

मुख्य बातें
  • बाल कटवाने सैलून में गया था चीनी शख्स
  • सैलून की ओर से थमा दिया गया एक लाख रुपए का बिल
  • फिर बिल चुकाने के लिए शख्स को लेना पड़ा लोन

Expensive Haircut Worth 1 Lakh: सैलून तो आप सभी जाते ही होंगे और बाल भी कटवाते ही होंगे। उसका खर्चा कितना आता होगा, 200 रुपए से लेकर 1000-1500 रुपए तक.. यही ना। लेकिन अगर आप किसी सैलून में जाएं और आपसे इसके बदले इतनी अधिक रुपए चार्ज कर दिए जाए कि आपको लोन लेना पड़े तो आप क्या करेंगे? आप लोग शायद यही कहें कि ऐसी नौबत ही कभी नहीं आएगी। लेकिन ऐसा ही एक मामला चीन से सुनने में आया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के जेंगजियांग प्रांत में रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। रेस्टोरेंट में काम करने वाले इस शख्स को उसके दोस्त ने 20 युआन (यानी 250 रुपये) का एक गिफ्ट कार्ड दिया था, जो बीजिक्सिंग हेयर सैलून का था। इसके लिए जब शख्स सैलून पहुंचा तो उसे सैलून की ओर से कहा गया कि हेयर कट से पहले उसे मसाज दिया जाएगा और फिर उसे फेसपैक भी लगा दिया गया। इतना ही नहीं, सैलून की ओर से शख्स को 5000 युआन (यानी 57 हज़ार रुपए) का गिफ्ट कार्ड भी खरीदने के लिए कहा गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed