Flipkart से ऑर्डर किया 1 लाख का टीवी, अनबॉक्सिंग करने पर निकली ऐसी चीज, शख्स के उड़ गए होश
एक शख्स ने एक लाख रुपए का टीवी ऑर्डर किया। ऑर्डर मिलने पर जैसे ही शख्स ने अनबॉक्सिंग की, उसके होश ही उड़ गए। दरअसल, दूसके कंपनी का टीवा था और उसके अलावा उसमें कुछ भी नहीं था।
Image Credit - Twitter
- शख्स ने ऑर्डर किया एक लाख का टीवी
- अंदर से निकला किसी और ब्रांड का टेलीविजन
- अनबॉक्सिंग करते ही शख्स के उड़ गए तोते
Flipkart Shopping Fraud: बीते कुछ समय में ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि लोग इस पर एकदम से निर्भर हो गए हैं। न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लोग ऑनलाइन शॉपिंग के पीछे ही भागना पसंद कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि घर बैठे आप शॉपिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती और आपका टाइम भी बच जाता है। लेकिन कई बार लोगों के साथ कुछ फ्रॉड के बारे में भी सुनने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सुनने में आया है, जिसमें Flipkart जैसी बड़ी कंपनी का नाम आ रहा है।
ये भी पढ़ें - Ajab Gajab: जिस बच्चे को गोद लिया उसी से रचा ली शादी, अब किया चौंकाने वाला खुलासा
संबंधित खबरें
दरअसल, फेस्टिव सीजन के दौरान एक शख्स ने बड़ी स्क्रीन पर वर्ल्ड कप का आनंद लेने के लिए Flipkart से सोनी ब्रांड का एक टीवी खरीदा, जो एक लाख रुपए का था। लेकिन जब शख्स को ऑर्डर मिला और उसने डिब्बा खोला तो उसके होश ही उड़ गए। जैसे ही शख्स ने इन्स्टालेशन के लिए अनबॉक्सिंग की उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। बॉक्स में से सोनी की नहीं बल्कि थॉमसन की टीवी निकली। इतना ही नहीं, उसमें रिमोट, स्टैंड और बाकी एक्सेसरीज सब के सब गायब थे।
अनबॉक्सिंग करने पर दूसरे ब्रांड का निकला टीवी
यह पोस्ट ट्विटर अकाउंट @thetrueindian से आर्यन नाम के यूजर ने किया है, जिसमें उसने फ्लिपकार्ट से मिले सामान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि डिब्बा तो है सोनी टीवी का है लेकिन अंदर थॉमसन का टीवी है। इसके अलावा इसमें कुछ भी नहीं है। ऐसे में आर्यन ने फ्लिपकार्ट को टैग करते हुए लिखा है, 'मैंने 7 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से सोनी टीवी ऑर्डर किया, जिसकी डिलीवरी 10 अक्टूबर को हुई लेकिन जब सोनी की ओर से आए शख्स ने उसकी अनबॉक्सिंग की तो वे दोनों शॉक्ड रह गए।'
शख्स ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद
आर्यन का आरोप है फ्लिपकार्ट पर टीवी के लिए रिटर्न रिक्वेस्ट डालने के तीन हफ्ते बाद भी अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। और तो और कंपनी की ओर से Issue Resolved बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। इसलिए अब आर्यन ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील की है। इस पोस्ट को अब तक 24 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस पर कई यूजर्स उन्हें सलाह देते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस पर आर्यन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited