OMG : प्‍लास्टिक सर्जरी के शौक ने तबाह की शख्‍स की जिंदगी, इस बार हुआ ऐसा कांड कि रूह कांप जाए

Ajab Gajab : इस शख्स का नाम है लेवी जेड मर्फी (Levi Jed Murphy) जो कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर का निवासी है। इसने जब अपने चेहरे की सर्जरी कराई तो फिर उसके होंठ पूरी तरह से सूज गए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान उसकी आंखों का भी बुरा हाल हो गया।

चेहरे का हुआ बुरा हाल।

Ajab Gajab : आजकल लोगों को बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का इतना शौक है कि वे लोग चेहरे के साथ कोई भी एक्‍सपेरिमेंट करा लेते हैं। बाद में उन लोगों को अपने किए पर काफी ज्‍यादा पछतावा होता है। प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद लोगों को इस चीज का एहसास होने लगता है कि शायद उनका फैसला गलत था। इसके बाद उनको डॉक्‍टर और एक्‍सपर्ट्स का सहारा लेना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि, लोगों का हुलिया पहचान में ही नहीं आता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शख्‍स ने दावा करते हुए कहा है कि, उसने लाखों रुपये खर्च कर चेहरे की सर्जरी करवाई और फिर उसके बाद उसे बुरा अंजाम भुगतना पड़ रहा है।

ऐसे समझें पूरा मामला

इस शख्स का नाम है लेवी जेड मर्फी (Levi Jed Murphy) जो कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर का निवासी है। इसने जब अपने चेहरे की सर्जरी कराई तो फिर उसके होंठ पूरी तरह से सूज गए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान उसकी आंखों का भी बुरा हाल हो गया। जब उसने अपना चेहरा देखा तो इतना घबरा गया कि उससे रहा नहीं गया और उसने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उसके चेहरे का ऐसा हाल हुआ कि, अब जो भी इसका वीडियो देख रहा है उसकी आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं।

End Of Feed