Ajab Gajab: ऑनलाइन शॉपिंग कर शख्स ने मंगाया 20 हजार का हेडफोन, पार्सल खोलते ही आंखों के सामने छा गया सन्नाटा

एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) से सोनी का एक 20 हजार कीमत वाला एक हेडफोन ऑर्डर किया। लेकिन जब उसने पार्सल को खोला तो उसमें से एक ऐसी चीज निकली, जिसने शख्स का दिमाग ही हिलाकर रख दिया।

ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी का शिकार हुआ शख्स (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • अमेजन से ऑर्डर किया 20 हजार वाला हेडफोन
  • सोनी के हेडफोन की जगह कोलगेट निकला
  • पार्सल देख शख्स का दिमाग ही हिल गया

Online Shopping Weird News: कहते हैं जब ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना नहीं था, तब लोग आराम से बाजार जाया करते थे और अपनी मनपसंद की चीज खरीद लाते थे और लोगों को इससे शिकायतें भी नहीं होती थी। लेकिन जब से ऑनलाइन शॉपिंग आया है तब से लोग घर बैठे ही सामानों की खरीददारी करना सीख गए हैं और बिना कहीं भी गए अपनी मनपसंद चीजों को खरीद लेते हैं। ऐसे में उनका समय भी बच जाता है और कुछ छूट भी मिल जाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग की बात की जाए तो इसका जमाना बीते कुछ सालों से आया है, जिसने लोगों को एक आसान जिंदगी जीने का तरीका सीखा दिया हो। लेकिन जितना इस ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की जिंदगी आसान बनाई हो, उतना ही लोगों के कंप्लेन भी देखने को मिल जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला एक ट्विटर यूजर के साथ, जो धोखाधड़ी का शिकार हो गया। अब ऐसे में उसने अपनी व्यथा सोशल मीडिया पर शेयर की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed