Ajab Gajab : लड़के ने होने वाली गर्लफ्रेंड के लिए रखी 15 अजीबोगरीब शर्तें, यूजर्स ने कहा- 'तू सिंगल ही मरेगा'

Ajab Gajab : लड़के की इस पोस्‍ट को पढ़ने के बाद तो यूजर्स के सिर में भी दर्द होने लगा होगा। इसलिए उसकी पोस्‍ट पर लोगों ने जवाबों की झड़ी लगा दी है। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- 'तू सिंगल ही मरेगा।'

​Ajab Gajab, Offbeat News, Boy 15 requirments for girlfriend

लड़के ने अजीबोगरीब शर्तें। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Ajab Gajab : आजकल ऑनलाइन डेटिंग के जमाने में हर कोई चाहता है कि उसे ऐसा पार्टनर मिले जिससे अच्‍छी अंडरस्‍टैंडिंग बन सके। लड़कों की बात करें तो किसी को सभ्‍य तो किसी बेबाक किस्‍म लड़की पसंद होती है। कोई चाहता है उसकी पार्टनर पढ़ी लिखी हो तो कोई चाहता है वो अच्‍छी जॉब करती हो। हालांकि ऐसे में जोडि़यां बनने में काफी समय लग जाता है। बहरहाल, ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि अपने लिए पार्टनर ढूंढ़ रहा लड़का अचानक काफी वायरल हो गया है। दरअसल, उसने गर्लफ्रेंड के लिए ऐसी कुछ शर्तें बता दी हैं कि जिन्‍हें जानने के बाद आप भी ताज्‍जुब करने लगेंगे। इस लड़के की शर्तें पढ़ने के बाद आपको लगेगा कि, 'गजब का टोपीबाज है ये तो!'

ये रही शर्तें

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्‍स ने reddit पर एक पोस्ट की है। इसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड टू बी के लिए कुछ शर्तें बताई हैं। उसकी मांग है कि लड़की की हाइट 5 फीट 6 इंच से ज्यादा न हो, उसने शरीर पर किसी भी तरह का कोई टैटू न बनवाया हो। उसने कुछ अन्‍य शर्तों के बारे में ये भी बताया है कि, लड़की के नाखूनों के शेप उसके हिसाब से बड़े होने चाहिए। इतना ही नहीं इस सिरफिरे लड़के को सेल्‍फ डिपेंडेंट लड़कियां बिल्‍कुल नहीं पसंद हैं, इसलिए वो पढ़ाई, डिग्री और करियर भूल जाए। शख्‍स की मांग है कि, उसकी पार्टनर ढककर कपड़े पहनती हो, जैसे वो (लड़का), ऊंची आवाज में बात न करती हो, सोशल मीडिया न यूज करती हो, किसी सेलेब्रिटी पर क्रश न हो, पुरुष बेस्‍टफ्रेंड न हो और उसे ऐसा खाना बनाना आता हो कि खाने के बाद उंगलियां चाटने का मन कर जाए।

'तू सिंगल ही मरेगा'

लड़के की इस पोस्‍ट को पढ़ने के बाद तो यूजर्स के सिर में भी दर्द होने लगा होगा। इसलिए उसकी पोस्‍ट पर लोगों ने जवाबों की झड़ी लगा दी है। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- 'तू सिंगल ही मरेगा।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'भाई तू कुंवारा ही ठीक है।' एक अन्‍य यूजर ने यहां तक लिख दिया है कि, 'इतना ही इन्सिक्योर है तो शादी क्यों करना चाहता है।' इसके अलावा लोगों ने कहा है कि, 'तुझे इस जन्‍म में लड़की नहीं मिलने वाली भाई।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited