Ajab Gajab : दादी के 60 साल पुराने डार्क सीक्रेट ने बर्बाद की बाप-बेटे की लाइफ, DNA रिपोर्ट में सामने आया सच

Ajab Gajab : डीएनए टेस्‍ट करने वाले शख्‍स को लगता था कि वो इटालियन है, लेकिन रिपोर्ट ने जब उसे यहूदी बताया तो उसके लिए यकीन करना मुश्किल हो गया। उसने बताया कि उसके दादा बताते थे कि वे खुद भी 93.7 प्रतिशत इटालियन थे।

​Ajab Gajab, DNA Test, Ajab Gajab News in Hindi

डीएनए टेस्‍ट के बाद बाप-बेटे की लाइफ बर्बाद हो गई।

Ajab Gajab : हर व्‍यक्ति के जीवन में कोई न कोई ऐसा सीक्रेट जरूर होता है, जिसे वे चाहकर भी बाहर नहीं आने देना चाहते हैं, लेकिन इस बार ऐसे ही एक सीक्रेट ने शख्‍स की जिंदगी में बवाल मचा दिया है। उस शख्‍स की पत्नी ने हंसी-मजाक में उससे डीएनए टेस्‍ट कराने की बात कह दी, इसे चैलेंज समझ कर पति ने भी हामी भर दी, लेकिन इन सबसे परे जब रिपोर्ट आई तो वह शख्स दंग रह गया। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक पूरा परिवार ही नाजायज साबित हो गया।

एक टेस्‍ट ने उजाड़ दिया परिवार

शख्स ने डीएनए रिपोर्ट के आने के बाद reddit पर पूरा हादसा शेयर किया। उसने बताया कि कैसे उसकी दादी के 60 साल पुराने डार्क सीक्रेट ने उसकी दुनिया को उजाड़ दिया। दरअसल, वो शख्‍स जिसे अपना दादा समझता था उससे उसका कोई संबंध नहीं निकला। उसने लिखा कि, ‘मैं एक बड़े इटैलियन फैमिली में पला-बढ़ा है. लेकिन अफसोस! मुझे आज पता चला कि मैं इटैलियन नहीं हूं। मेरी पत्‍नी ने आठ हजार रुपये की एक किट खरीदी थी जिसके बाद मैंने डीएनए टेस्‍ट किया। वैसे तो मैंने सैंपल भिजवाने के बाद पत्‍नी से कहा था कि, हमने पैसे बर्बाद कर दिए लेकिन रिपोर्ट देखने के बाद मेरे होश उड़ गए हैं।’ इस पूरे वाकये के बारे में जब शख्‍स के पिता को पता चला तो उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई।

खुद को यहूदी मानना हुआ मुश्किल

डीएनए टेस्‍ट करने वाले शख्‍स को लगता था कि वो इटालियन है, लेकिन रिपोर्ट ने जब उसे यहूदी बताया तो उसके लिए यकीन करना मुश्किल हो गया। उसने बताया कि उसके दादा बताते थे कि वे खुद भी 93.7 प्रतिशत इटालियन थे। सच जानने के बाद शख्‍स ने कहा कि, 'अफसोस ! वो झूठे थे और मेरा उनका कोई जैविक संबंध नहीं है।

पिता को लगा धक्‍का

टेस्‍ट करने वाले शख्‍स ने जब ये पूरी बात अपने पिता से शेयर की तो उनके भी होश फाख्‍़ता हो गए। पहले तो वो इस बात को मानने से इन्‍कार करने लगे, लेकिन बाद में जब उन्‍होंने रिपोर्ट देखी तो उन्हें गहरा धक्‍का लगा। तभी उन्‍हें याद आया कि, उनकी मां का अफेयर किसी यहूदी शख्‍स के साथ था, हालांकि उन दोनों के लिए इस रिपोर्ट को सच मानना मुश्किल है। अब वे दोनों ही कन्‍फ्यूज हैं कि उन्‍हें ये बात परिवार में शेयर करनी चाहिए कि नहीं ?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited