ओ तेरी : लड़की ने मांगी घूमने की छुट्टी, मैनेजर ने सिर्फ दो मिनट में कर दिया अप्रूव, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
ट्विटर पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपनी मैनेजर से छुट्टी मांगा और 2 मिनट में ही मैनेजर ने उसकी छुट्टी अप्रूव कर दी।
Image Credit - Youtube
- लड़की ने बॉस से मांगी छुट्टी
- बॉस ने बिना पूछे छुट्टी कर दी अप्रूव
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्क्रीनशॉट
Ajab Gajab News: कहते हैं जिंदगी जीने के लिए काफी चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर किस्मत अच्छी हो तो सबकुछ आसान सा हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जो काफी दिलचस्प है। दरअसल, आज के समय में अपने बॉस से छुट्टी लेना किसी शतरंज के खेल को जीतने के बराबर है। वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में एक कर्मचारी और बॉस की चैट है, जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा।
दरअसल, इस पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, उसके मुताबिक एक कर्मचारी ने अपने बॉस को छुट्टी पाने के लिए मैसेज किया। अब ऐसे में 2 मिनट में ही बॉस का पॉजिटिव रिप्लाई आता है, इस पर यूजर्स का कहना है कि जब किस्मत अच्छी हो तो ऐसा ही होता है। बता दें, सबसे कर्मचारी का बॉस को मैसेज जाता है कि इस महीने की 15 तारीख को वह ट्रिप प्लानिंग की बात कहता है, ऐसे में दो मिनट के भीतर बॉस का तुरंत मैसेज आता है और वह छुट्टी अप्रूव कर देती हैं।
बॉस ने आसानी से दे दिया छुट्टी..
आकांक्षा दुगड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी मैनेजर मेरी 10 दिन की छुट्टी मात्र 2 मिनट में ही अप्रूव कर दिया और साथ ही फन करने के लिए भी कहा। अब इस पोस्ट पर काफी यूजर्स आ रहे हैं और उनका कहना है कि हो सकता है आगे यह भी लिखा हुआ हो सकता है, आ चुके है। वहीं, एक अन्य यूजर ने ळिका है कि भगवान करें कि सभी को ऐसी ही बॉस मिले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited