Video : वाह रे इंसान ! मगरमच्‍छ से शादी रचाकर सबके सामने किया KISS, कहा ; हम एक-दूसरे से बहुत प्‍यार करते हैं

Ajab Gjab : अपनी अनोखी और परंपरोगत शादी में दूल्‍हा भी दुल्‍हन के साथ डांस करता है। ये कार्यक्रम संस्कृतियों के मिलन का जश्न मनाता है। इसके बाद जब दूल्‍हा अपनी दुल्‍‍हनिया को KISS कर लेता है तभी कार्यक्रम का समापन माना जाता है।

​Ajab Gajab, Maxican Mayor Wedding, Mayor marry with crocodile

मैक्सिको के मेयर ने की शादी।

Ajab Gajab : दुनिया भर में आपने तरह-तरह की शादियों के बारे में सुना होगा। शादियों में होने अनोखे रीति-रिवाज और परंपराओं के बारे में भी सुना ही होगा। इस बार एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर हुआ वैसे ही उसके बाद फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पर हल्‍ला सा मच गया। दरअसल, दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में ऐसी शादियां होती ही रहती हैं। कहीं पर कोई मेंढकी से शादी कर लेते हैं तो कहीं पर बुजुर्ग से युवती शादी कर ली है, लेकिन इस बार मामला सामने आया मामला काफी रोचक है। इस चर्चित शादी के बारे में सोशल मीडिया पर जोरों से चर्चा चल रही है।

यह भी देखें : भारत के इन 10 वीर योद्धाओं से खौफ खाते थे मुगल शासक

मैक्सिको का है मामला

दक्षिणी मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला शहर के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने एकदम पारंपरिक तरीके से मादा मगरमच्‍छ से शादी की है। न्‍यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट कहती है कि उस दौरान शहर के कई लोग मौजूद थे। विधि-विधान से पारंपरिक रूप से शादी करने वाले इस शख्‍स की शादी को देखने मिल जाए। वहीं, इसके बाद सोसा ने मगरमच्छ को वचन देते हुए ये भी कहा कि 'मैं इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं क्योंकि हम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। आप प्‍यार के बिना शादी नहीं कर सकते। मैं राजकुमारी से शादी करने के लिए तैयार हूं।'

मैक्सिको की अजीबोगरीब परंपरा

मैक्सिको में ये परंपरा करीब 230 साल पुरानी है। इसमें मगरमच्‍छ को राजकुमारी के रूप में माना जाता है। अनुष्‍ठान कराने के लिए भी यहां पर दो विशेष लोग बुलाए जाते हैं। चोंटल और हुआवे समाज के लोग आकर बताते हैं कि ये परंपरा विश्‍व शांति के लिए बेहद अहम है, क्‍योंकि चोटल की राजकुमारी मतलब कि मादा मगरमच्‍छ से शादी करनी होती है।

मेयर भी थिरके अपनी अनोखी और परंपरोगत शादी में दूल्‍हा भी दुल्‍हन के साथ डांस करता है। ये कार्यक्रम संस्कृतियों के मिलन का जश्न मनाता है। इसके बाद जब दूल्‍हा अपनी दुल्‍‍हनिया को KISS कर लेता है तभी कार्यक्रम का समापन माना जाता है। गौरतलब है कि मैक्सिको के मेयर ने पिछले साल भी इसी तरह मगरमच्‍छ से शादी की थी जिसका वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited