Ajab Gajab: कभी काजू की चोरी सुनी है ? दिल्‍ली में 48 लाख के काजू की चोरी के आरेाप में दो लोग पकड़े

Ajab Gajab: 7 जुलाई को दिल्ली के अशोक विहार निवासी शिकायतकर्ता आलोक भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने केशवपुरम के लॉरेंस रोड स्थित लूथरा आइस प्लांट से हरदीराम मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के लिए 48,45,645 रुपये मूल्य की 6000 किलोग्राम या 300 पेटी आइस क्रीम लेने के लिए एक लॉरी बुक की थी, जो कि नहीं पहुंची।

काजू चोरी का मामला।

काजू चोरी का मामला।

मुख्य बातें
  • अशोक विहार निवासी शिकायतकर्ता आलोक भाटिया दर्ज कराई रिपोर्ट
  • 48,45,645 रुपये की आंकी गई कीमत
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

Ajab Gajab: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलग-अलग जगहों से 48 लाख रुपये मूल्य की 5900 किलोग्राम से अधिक काजू चोरी करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। केशवपुरम थाने की पुलिस टीम ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(3) के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके पास से पुलिस को कुल 295 1/2 कार्टन मिले और इनमें से प्रत्येक का वजन 20 किलोग्राम (कुल 5910 किलोग्राम) था। दावा है कि, बरामद काजू की गिरी की कीमत करीब ₹ 48 लाख है। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है। अब काजू चोरी का ये मामला सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: हॉस्टल में परोसे गए खाने में स्‍टूडेंट्स को मिला जिंदा चूहा, वीडियो वायरल होते ही उठे सवाल

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जुलाई को दिल्ली के अशोक विहार निवासी शिकायतकर्ता आलोक भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने केशवपुरम के लॉरेंस रोड स्थित लूथरा आइस प्लांट से हरदीराम मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के लिए 48,45,645 रुपये मूल्य की 6000 किलोग्राम या 300 पेटी आइस्क्रीम लेने के लिए एक लॉरी बुक की थी। उन्‍होंने ये भी कहा कि, माल को ₹ 450 में पहुंचाने की डील हुई थी। ट्रक नंबर DL 01 LAF 7764 में माल लादकर बदरपुर पहुंचाया गया, जिसके बाद वहां से माल पहुंचा ही नहीं। शिकायतकर्ता ने ट्रक ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा। शिकायतकर्ता को शक हुआ तो उसने केशवपुरम थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस टीम ने पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिससे आरोपी की पहचान हो सके। कैमरों की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। उनकी पहचान मोहम्मद साबिर और मोहम्मद फैज़ान के रूप में हुई। डिलीवरी के लिए बुक किया गया ट्रक भी आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास से बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की और बताया कि वे आसानी से पैसा कमाने के लिए इस आपराधिक गतिविधि में शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में अलग-अलग जगहों से 5910 किलोग्राम वजन के 295 1/2 काजू बरामद किए गए, जिनकी कीमत 48 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited