टैटू की ऐसी दीवानगी ! मॉडल ने जीभ को कटवाकर आंखों की पुतली पर बनवाया टैटू, यूजर्स को किया हैरान

Ajab Gajab : इस मॉडल का नाम डार्सी डायमंड है, जो टैटू से भी ढकी हुई हैं। इन्‍होंने अपनी आंखों की पुतलियों पर टैटू बनवाने के बाद जीभ कटाने का निर्णय लिया। वे खुद बताती हैं कि, पहले उनकी जीभ को सुन्‍न किया गया था।

जीभ के टुकड़े कराने वालीं मॉडल। (फोटो क्रेडिट : डार्सी डायमंड)

Ajab Gajab : प्राय: देखा जाता है कि लोग दूसरों से अलहदा (अलग) दिखने के लिए अपने शरीर में तरह-तरह के परिवर्तन कराया करते हैं। कोई अपनी लंबी, काली और घनी चोटी के लिए जाना जाता है तो कोई अपने अजीबोगरीब टैटू को द‍िखाकर वायरल हो जाता है। हाल ही में एक मॉडल कहानी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी रही है, जिसने टैटू बनवाने और आकर्षक दिखने के लिए अपनरी जीभ को ही कटवा दिया है। इतना ही नहीं एक टैटू तो उसने अपनी आंख पर बनवाया है। बॉडी मॉडिफिकेशन की शौकीन मॉडल ने खुलासा किया है कि उसने अपनी आंखों की पुतलियों पर टैटू बनवाया है। हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा है कि, वे इसे जारी रखने के लिए उत्सुक हैं।

जीभ कटवाते समय नहीं हुआ दर्द

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मॉडल का नाम डार्सी डायमंड है, जो टैटू से भी ढकी हुई हैं। इन्‍होंने अपनी आंखों की पुतलियों पर टैटू बनवाने के बाद जीभ कटाने का निर्णय लिया। वे खुद बताती हैं कि, पहले उनकी जीभ को सुन्‍न किया गया और सुन्नता खत्म होने तक उन्‍हें बिल्कुल दर्द नहीं हुआ। मॉडल खुद एनीमिया से पीड़ित हैं इसके बावजूद जीभ कटवाते समय उन्‍हें रक्तस्राव से नहीं जूझना पड़ा।

अभी भी रुकना नहीं चाहतीं डार्सी

द सन को डार्सी ने अपनी आंखों के टैटू के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि, बॉडी मॉडिफिकेशन उनका बचपन का सपना था। इसमें उन्‍हें कोई दर्द नहीं हुआ बल्कि वो अविश्वसनीय रूप से अद्भुत अनुभव था। यहां तक उनकी आंखों की रोशनी भी ठीक है। डार्सी का कहना है कि, 'आप सिर्फ सुधार कराने के बाद रुक नहीं सकते हैं।'

End Of Feed