होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ajab Gajab: चिड़िया भगाएं और लाखों रुपए कमाएं, यहां निकली ऐसी नौकरी, लोगों की लग गई लाइन

यूके की मिस्टर चिप्स चिप्पी कम्पनी ने एक अजीबोग़रीब जॉब पोस्ट निकाला है। यह वैकेंसी चिड़ियां भगाने के लिए है। जी हां, इस जॉब में आपको सीगल से कंपनी के सामान की रक्षा करनी है, जिसके लिए प्रतिदिन कंपनी की ओर से 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Job To Keep Away The BirdJob To Keep Away The BirdJob To Keep Away The Bird

फोटो साभार - सोशल मीडिया

मुख्य बातें
  • कंपनी दे रही चिड़िया भगाने के लिए लाखों रुपए
  • जॉब पाने के लिए लोगों ने लगाई लंबी कतारें
  • मिस्टर चिप्स चिप्पी कम्पनी दे रही ये ऑफर

Ajab Gajab News: हमेशा से ही हम सब सुनते आ रहे हैं कि दुनिया बड़ी अजीब है। लेकिन अगर हम आपसे यह कहे कि दुनिया में अजीबोगरीब जॉब भी मिलने लगे हैं तो आप क्या कहेंगे। शायद आपको यह मजाक लगे, लेकिन यह सच है। दरअसल, यूके की एक कंपनी ऐसी जॉब दे रही है, जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। ये जॉब चिड़िया भगाने की है। नहीं समझें.. अरे भाई यूके में मौजूद मिस्टर चिप्स चिप्पी कम्पनी है, जो चिड़िया भगाने के लिए लाखों रुपए दे रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दरअसल, कंपनी काफी मछलियों के चिप्स बनाती है, जिसके लिए उनके पास मछलियों के काफी स्टॉक होते हैं। ऐसे में सीगल से बचाने के लिए कंपनी की ओर से वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए कंपनी 20 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से देगी। लेकिन इसके लिए चिड़िया भगाने का तरीका शख्स को ढूंढना पड़ेगा। ऐसे में आप लोगों के पास लाखों रुपए कमाने का ऑप्शन है।

संबंधित खबरें
End Of Feed