Ajab Gajab : इस गाने को सुनते ही सिंगर का मर्डर करा देती है सरकार, अब तक 12 लोगों की हो चुकी हत्‍या

Ajab Gajab : अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) का गाना उन्‍हीं पर काफी ज्‍यादा भारी पड़ गया। हुआ ये कि इस गाने का गाने के बाद उनकी हत्‍या करा दी गई।

प्रतीकात्‍मक फोटो। (फोटो क्रेडिट : Istock)

Ajab Gajab : ऐसा कहा जाता है कि, गाने सुनने से लोगों का मूड काफी सही रहता है। गानों और संगीत को तनाव, चिंता और अनिद्रा जैसे मर्ज का भी इलाज बताया जाता है। हालांकि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर अगर आपने गाना गाया तो आपकी जान तक जा सकती है। हम कोई काल्‍पनिक बात नहीं बल्कि वास्‍तविक बात कर रहे हैं। दरअसल, फिलीपींस में एक गाना अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) ने एक गाना गाया तो उनकी हत्‍या करा दी गई। ये गाना दुनिया का सबसे खतरनाक गाना बताया जाता है, इसीलिए लोग इसे किलिंग सॉन्‍ग के नाम से भी जानते हैं। सबसे खौफनाक बात ये है कि, इस गाने को गुनगुनाने वाले 12 लोगों की अब तक हत्‍या कराई जा चुकी है।

ये है जानलेवा गाना

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) का गाना उन्‍हीं पर काफी ज्‍यादा भारी पड़ गया। हुआ ये कि इस गाने का गाने के बाद उनकी हत्‍या करा दी गई। इस गाने का नाम है ‘माय वे’ (My Way Song). फिलीपिंस के लोग दावा करते हैं कि अगर स्‍टेज पर किसी ने ये गाना लाइव गाया तो उसकी बेरहमी से हत्‍या करा दी जाती है। इतना ही नहीं ये गाना गाने वाले अब तक 12 लोगों की हत्‍या कराई भी जा चुकी है।

End Of Feed