Viral Photo: 66 साल पहले चॉकलेट से भी सस्ता था सोना, 1 तोले की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Viral Photo: इंंस्टाग्राम पर साल 1959 के वायरल हो रहे इस में 1 तोले सोने की कीमत बताई गई है। आप इस बिल को देखेंगे तो आपकी आंखें फटी रह जाएंगी। आपको बता दें कि बिल में एक तोले सोने का दाम मात्र 113 रुपये देखा जा सकता है।

एक तोले सोने की कीमत (इंस्टाग्राम)

Viral Photo: अगर आज आप सोना खरीदने जाएं तो एक तोले के लिए आपको तिजोरी खाली पड़ जाती है। आपको आज के जमाने में एक तोला सोना खरीदने के लिए 75 से 80 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं एक जमाना था जब सोने की कीमत एक चॉकलेट से भी कम थी। आपको बता देंगे कि साल 1959 का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जमकर तहलका भी मचा रहा है। सोने के गहने का यह बिल देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।

66 साल पुराने सोने का बिल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साल 1959 के वायरल हो रहे इस में 1 तोले सोने की कीमत बताई गई है। आप इस बिल को देखेंगे तो आपकी आंखें फटी रह जाएंगी। आपको बता दें कि बिल में एक तोले सोने का दाम मात्र 113 रुपये देखा जा सकता है। मराठी में छपे इस बिल के सामने आने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। यह बिल महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर दुकान का है। वहीं ग्राहक की जगह शिवलिंग आत्माराम का नाम लिखा हुआ है। आप भी देखें बिल-

End Of Feed