OMG: चल रही थी तेरहवीं की तैयारी, तभी लौट आया 'मरा हुआ शख्स', सामने देख परिवार वालों की निकल गई चीख

मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मरा हुआ शख्स अपने अंतिम संस्कार के बाद लौट आया। ऐसे में उसे सामने देख परिवार वालों हवा निकल गई।

12 दिन बाद घर लौटा मरा हुआ शख्स

Madhya Pradesh News: दुनिया की एक सबसे बड़ी सच्चाई है, जिसने जन्म लिया है उसका मरना तय है। मरने के बाद कोई इंसान कभी वापिस से जिंदा नहीं हो पाता। कई बार मरे हुए शख्स के सपने देख भी लोगों की चीख निकल जाती है। ऐसे में अगर कोई मरा हुआ शख्स सामने आकर खड़ा हो जाए तो आप क्या करेंगे? इस सवाल को सुनते ही रूप कांप जाती है। दरअसल, मध्यप्रदेश के श्योपुर के एक गांव में ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

श्योपुर के एक गांव में एक युवक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया और फिर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। बेटे को खोने से मां-बाप व्याकुल थे और घर में तेरहवीं का कार्यक्रम होने था। तभी मरे हुए बेटे का फोन आया और फिर परिवार और आसपास के लोग एकदम सन्न रह गए। बेटे को सामने देख माता-पिता दंग रह गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शख्स के परिजन अब भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

End Of Feed