अजब: डॉक्टर ने पर्ची पर शुद्ध हिंदी में लिखा दवाई का नाम, तभी नजर पड़ी डिग्री पर, फिर यूजर्स ने जमकर लिए मजे

Viral News: एक डॉक्टर ने पर्ची पर शुद्ध हिंदी में दवाइयों के नाम लिख दिए। जिसके बाद यूजर्स हैरान रह गए। इसी बीच लोगों की नजर डॉक्टर की डिग्री पर पड़ गई। इसके बाद लोगों को पूरा माजरा समझ में आया।

Docter Pre

डॉक्टर की अनोखी पर्ची (इंस्टाग्राम)

Viral News: आप अगर डॉक्टर के पास गए होंगे तो आपने देखा होगा कि पर्चे पर वह दवाई का नाम ऐसे लिखते हैं कि आसानी से पढ़ना मुश्किल होता है। सिर्फ मेडिकल स्टोर वाले ही दवाइयों के नाम पढ़ पाते हैं। दूसरी तरफ एक डॉक्टर ने पर्ची पर शुद्ध हिंदी में दवाइयों के नाम लिख दिए। जिसके बाद यूजर्स हैरान रह गए। इसी बीच लोगों की नजर डॉक्टर की डिग्री पर पड़ गई। इसके बाद लोगों को पूरा माजरा समझ में आया। डॉक्टर की यह पर्ची इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे नाकाम मच्छर का Video हुआ वायरल, हरकत देखकर लोग बोले- पूरे मच्छर समाज को शर्मिंदा कर दिया

डॉक्टर ने हिंदी में लिखा दवाई का नाम

रिपोर्ट के अनुसार, यह पर्चा यूपी के हरदोई जिले के जाहिदपुर में स्थित श्रीवास्तव क्लीनिक का है। इस पर्ची पर आप दो डॉक्टरों के नाम देख सकते हैं। इसमें आप दो डॉक्टरों के नाम डॉ. दिनेश श्रीवास्तव और डॉ. वरुण श्रीवास्तव देख सकते हैं। इसमें से डॉ. दिनेश श्रीवास्तव की योग्यता तो बीएएमएस, फिजिशियन और सर्जन की है। जबकि, दूसरे डॉक्टर डॉ. वरुण श्रीवास्तव की योग्यता राजनीति विज्ञान में एमए लिखी नजर आ रही है। इसके बाद लोगो ने डॉ. वरुण श्रीवास्तव के मजे लेने शुरू कर दिए। देखें पर्ची-

आप देख सकते हैं कि पर्चे में डॉक्टर ने दवाइयों ने नाम शुद्ध हिंदी में पैरासिटामोल और बेकोस्यूल लिखा है। इंस्टाग्राम पर @mrgroupagency नाम के अकाउंट से इस पर्चे को शेयर किया गया है। इस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राजनीति विज्ञान से चिकित्सा में करियर बदलाव को लेकर एक यूजर ने डॉ. वरुण श्रीवास्तव को "राजनीतिक डॉक्टर" करार दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited