अजब है भाई! यहां दूल्हा-दुल्हन की नहीं बल्कि कुआं और बगिया की कराई गई शादी, झपवाया गया अनोखा शादी कार्ड

Well and Garden Wedding: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना कैसरगंज इलाके में पड़ने वाले गांव कड़सर बिटौरा में बहुत ही अनोखी शादी हुई। इस शादी में भारी संख्या में गांव के लोग बारात पहुंचे थे। शादी के लिए अनोखा कार्ड भी छपवाया गया था।

card

कुआं बगिया की शादी (सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • कुआं और बगिया की हुई शादी
  • छपवाया गया अनोखा कार्ड
  • एसडीएम और ब्लॉक प्रमुख हुए शामिल

Well and Garden Wedding: आपने बहुत सारी अनोखी शादियों के बारे में सुना होगा, जिसमें कुत्ता-कुतिया की शादी, बिल्ला-बिल्ली की शादी और दुल्हन की कुत्ते के साथ शादी जैसी खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन सबसे अनोखी एक शादी हुई। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शादी किसी दूल्हा-दुल्हन की नहीं बल्कि कुआं और बगिया की हुई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई इस शादी में एसडीएम, ब्लाक प्रमुख समेत तमाम सम्मानित जनों ने हिस्सा लिया।

बहराइच में हुई सबसे अनोखी शादी

बहराइच जिले के थाना कैसरगंज इलाके के कड़सर बिटौरा गांव में हुई इस शादी में भारी संख्या में लोग बारात लेकर पहुंचे। इस अनोखी शादी के लिए अनोखा कार्ड भी छपवाया गया। इस शादी के लिए बगिया की बारात कुंआ के लिए ले जाई गई। सोमवार को शादी हुई और मंगलवार को विदाई का कार्यक्रम रखा गया। इसके बाद भोज का आयोजन हुआ। इस भोज में एसडीएम महेश कुमार कैथल, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन भी शामिल हुए। इस अनोखी शादी में बाराती बनकर एसडीएम महेश कुमार काफी खुश नजर आए।

गांव की बूढ़ी महिला के मन में उठी थी बात

इस अनोखी शादी के लिए गांव के रहने वाले राकेश सिंह और अखिलेश सिंह ने अनोखा कार्ड छपवाया। यह कार्ड ग्रामीणों के बीच बांटा गया। न सिर्फ कड़सर बिटौरा गांव के लोग बल्कि आस-पड़ोस के गांव के लोग भी इस शादी में शामिल हुए। दरअसल, गांव की रहने वाली 85 साल की एक महिला किशोरी देवी पत्नी देवीबक्श सिंह के मन में बगिया और कुआं की शादी की बात उठी। उन्होंने बताया कि कुंआ और बगिया पूजन उनके संस्कृति में है। इसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर दोनों का विवाह करवाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited